
दोबारा क्यों पब्लिक ट्रंप की फोटो, एप्स्टीन फाइल से हटा दी थी ट्रंप की एक तस्वीर, सेक्स स्केंडल बना है ट्रंप के लिए मुसीबत
नई दिल्ली/वाशिंगटन।जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स सेक्स स्केंडल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है। सेक्स स्केंडल की जिस फाइल से ट्रंप की इमेज को डिलीट कर दिय गया था वो दोबारा अपलोड कर दी गयी है। इससे पूरे अमेरिका में तूफान खड़ा हो गया है। करीबियों का मानना है कि राजनीतिक विरोधी सेक्स स्केंडल सो भरी एप्सीटीन फाइल को लेकर ट्रंप के खिलाफ देश व्यपी अभियान छेड़ सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि एप्स्टीन फाइलों के खुलासों ने ट्रंप समेत तमाम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों की इमेज को बट्टा लगा दिया है। यह घटना अमेरिकी राजनीति में ट्रंप vs एपस्टीन कनेक्शन को फिर से हॉट टॉपिक बना रही है और 2026 मिडटर्म इलेक्शन में असर डाल सकती है।
दाेबारा अपलोड से गरमाया विवाद
जेफरी एप्स्टीन की सेक्स स्केंडल फाइल से ट्रंप की हटा दी गयी इमेज को दोबारा अपलोड कर दिए जाने से यह विवाद दोबारा से गरमा गया है।साथ ही यह भी सवाल पूछा जा रहा है कि ऐसा क्या हुआ जो राष्ट्रपति की पिक्चर को दोबारा अपलोड करना पड़ गया। इसको जानबूझ का विवाद में घसीटना बताया जा रहा है।
इससे पहले यह हुआ
दरअसल बीते शुक्रवार को 19 दिसंबर को जस्टिस डिपार्टमेंट ने हजारों पेज के एपस्टीन डॉक्यूमेंट्स रिलीज किए थे, लेकिन कई फोटोज और नाम रिडक्ट थे। क फोटो में ट्रंप की इमेज दिखने पर इसे हटा दिया गया। आज डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा कि हटाना पीड़ितों की प्राइवेसी के लिए था, ट्रंप से कोई लेना-देना नहीं। लेकिन रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों तरफ से आलोचना हुई।
कानून का उल्लंघन क्यों
राष्ट्रपति ट्रंप की फोटो को हटायाजाना अमेरिकी कानून का उल्लंघन बताया जा रहा है। कानून के जानकारों का कहना है कि एपस्टीन ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत पूरी फाइल्स रिलीज होनी चाहिए थीं। डेमोक्रेट्स ने कहा कि रिडक्शन ज्यादा हैं, जबकि कुछ रिपब्लिकन ने इसे ट्रंप को बचाने की कोशिश बताया। ट्रंप की पुरानी दोस्ती एपस्टीन से जुड़ी होने के कारण यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया। वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेट हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीज़ ने पूर्ण जांच की मांग की। राष्ट्रपति ट्रंप की फोटो को हटायाजाना अमेरिकी कानून का उल्लंघन बताया जा रहा है। कानून के जानकारों का कहना है कि एपस्टीन ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत पूरी फाइल्स रिलीज होनी चाहिए थीं। डेमोक्रेट्स ने कहा कि रिडक्शन ज्यादा हैं, जबकि कुछ रिपब्लिकन ने इसे ट्रंप को बचाने की कोशिश बताया। ट्रंप की पुरानी दोस्ती एपस्टीन से जुड़ी होने के कारण यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया। वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेट हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीज़ ने पूर्ण जांच की मांग की। ट्रंा प्रशासन के अफसरों ने इसको पीड़ितों की सुरक्षा से बताकर बचाव किया। यह भी आशंका जतायी जा रही है कि ट्रंप के लिए सेक्स स्केंडल मुसीबत बनता जा रहा है।