मंदिर मार्ग पर खाद्य प्रतिष्ठानों लहसुन-प्याज के प्रयोग से धार्मिक भावनाएं आहत
मेरठ/सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि शक्तिपीठ शनि धाम मंदिर के महामंडलेश्वर शनि पीठाधीश्वर महंत महेंद्र दास महाराज ने सदर वेस्ट एंड रोड स्थित बालाजी मंदिर समेत तमाम मंदिरों का हवाला देते हुए जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में मंदिर मार्ग पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों में लहसुन-प्याज के प्रयोग से धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही गई है। महामंडलेश्वर ने मांग की है कि सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाई जाएं। इससे ग्राहकों को यह जानने में मदद मिलेगी कि कौन सी दुकान शाकाहारी है और कौन सी मांसाहारी। महामंडलेश्वर ने कहा कि बाबा औघड़नाथ मंदिर एक प्रमुख पीठ मंदिर है। सावन महीने में लाखों श्रद्धालु यहां आस्था का जल लेकर आते हैं। मंदिर मार्ग पर कई प्रमुख मंदिर स्थित हैं। इनमें हनुमान श्री बालाजी मंदिर, शनि धाम मंदिर, मां शाकुंभरी देवी मंदिर और अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। यात्रा मार्ग पर शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।