सिडनी सिक्सर्स या पर्थ स्कॉर्चर्स फाइनल में कौन

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

आज तय होगा फाइनल में कौन, पर्थ स्कॉर्चर्स दस में जीत चुका है सात मैच, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क की वापसी से सिडनी सिक्सर्स मजबूत,

नई दिल्ली/ पर्थ (आस्ट्रेलिया) (Sport News)। पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के बाद तय होगा कि फाइनल में कौन पहुंचेगा। आज किंग सिडनी सिक्सर्स या पर्थ स्कॉर्चर्स फाइनल में कौन पहुंचेगा यह कुछ घंटे बाद तय हो जाएगा। हालांकि प्रदर्शन की यदि बात की जाए तो अब तक लीग स्टेज में पर्थ स्कॉर्चर्स का प्रदर्शन बेहतर रहा है।आज के मैच के बाद इन दोनों में से किसी एक का फाइल में जाना तय माना जा रहा है। आज का मैच टूर्नामेंट का क्वालिफायर मैच है। पर्थ स्कॉर्चर्स ने टूर्नामेंट में 10 में से 7 मैच जीते हैं और वह 14 अंकों के साथ पहले बनी है। इसके इतर सिडनी सिक्सर्स ने 6 मैच जीते हैं और वह 13 अंकों के साथ लीग स्टेज पर दूसरे स्थान है। इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स 5 विकेट से विजेता रही थी लेकिन स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क की वापसी से सिडनी सिक्सर्स को काफी मजबूती मिली है। दोनों टीम इस मैच को जीतकर आज फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। इस लेख में हम मैच से जुड़ी पिच रिपोर्ट, हालिया फॉर्म, अहम खिलाड़ी और संभावित नतीजे पर नजर डालेंगे।

इन पर रहेगी नजर

पर्थ स्कॉर्चर्स के फिन एलन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके अलावा पिछले मैच में भी इन्होंने 39 गेंद में 59 रन बनाए हैं यह 9 मैच में 381 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। सिडनी सिक्सर्स के स्टिवन स्मिथ व मिशेल जैसे खिलाड़ी कम नहीं आंके जा सकते।स्मिथ ने सिडनी थंडर के खिलाफ शतक लगाने के बाद पिछले मैच में 40 गेंद में 54 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

पर्थ स्कॉर्चर्स: फिन एलन, मिशेल मार्श, कूपर कोनोली, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एरॉन हार्डी, एश्टन टर्नर (कप्तान), लॉरी इवांस, झाई रिचर्डसन, ल्यूक होल्ट, डेविड पेन, महली बियर्डमैन। दूसरी ओर सिडनी सिक्सर्स: स्टीवन स्मिथ, बाबर आज़म, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), सैम करन, लैकलन शॉ, जैक एडवर्ड्स, जोएल डेविस, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क। दुआ कीजिए इनके लिए खेल के साथ भाग्य भी इनका साथ दे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *