
पाक अफगान के बीच झड़पें, कंधार प्रांत पर हमला, करीब दर्जन भर की मौत, पाक हमले में कई घायल, क्यों डरे हुए हैं अरब मुल्क
पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच चल रही झड़पों के बड़ी जंग में बदलने की आशंका से डरे हैं अरब मुल्क
नई दिल्ली। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ताजा झड़पों के बाद तमाम अरब मुल्क बुरी तरह से डरे हुए हैं। पाकिस्तानी फौज ने एक बार फिर 15 अक्तूबर को अफगान के कंधार प्रांत से हमला बोला। इस हमले में दर्जन भर आम शहरी मारे गए और सौ से ज्याद घायल हुए हैं। इस हमले से अफगानिस्तानी फौज बुरी तरह से नाराज है। अफगान फौज ने पाकिस्तान फौज पर बड़ा हमला बोलकर उनके टैंक व गोला बारूद पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान की कई चौकियां पहले से ही अफगानिस्तान के कब्जे में है। अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर बताया कि “आज सुबह पाकिस्तान की ओर से अफगान क्षेत्र पर बिना उकसावे के तोपखाने और हथियारों से हमला किया गया।” उनका कहना था कि इस हमले के जवाब में अफगान बलों को “आवश्यक कार्रवाई” करनी पड़ी है। वहीं तालिबान मे वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान के कई टैंकों पर कब्जा करने का दावा किया है।, अफगान बलों ने जवाबी ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी ठिकानों पर कब्जा कर लिया है और दर्जनों पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है। मुजाहिद ने दावा किया कि लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियां, हथियार, और कुछ टैंक जब्त कर लिए गए हैं, जबकि पाकिस्तानी सैन्य ढांचे का बड़ा हिस्सा तबाह हुआ है। दोनों देशों के बीच चल रही बड़ी झड़पों के बाद अरब मुल्कों ने आपस में बातचीत की है और किसी भी दशा में यह टकराव रूकवाने की कवायद शुरू हो गयी है। अरब मुल्क इसलिए भी डरे हुए हैं कि यदि दोनों के बीच बड़ी जंग होती है तो सबसे ज्यादा नुकसान अरबों को होगा। अरब मुल्कों को यह तय करना होगा कि वो किस के साथ हैं।
भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलाना आमीर खान मुत्तकी के भारत दौरे और उनके स्वागत से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। मुत्तकी के दारूल उलूम देवबंद की तस्वीरों और वीडियो ने पाक को बुरी तरह विचलित कर दिया है। इसके अलावा अफगानिस्तान के प्रवक्ता का पीओके को लेकर दिए बयान ने पाकिस्तान के गुस्से की आग में घी का काम किया है।