शारदा रोड पर शारदा रोड व्यापार मंडल ने सौंपा पत्र, बार अध्यक्ष से मिले पदाधिकारी, बोले हम भी हैं बंद के साथ
मेरठ। हाईकोर्ट बैंच के लिए 17 दिसंबर को प्रस्तावित मेरठ बंद को सफल बनाने के लिए समर्थनों का सिलसिला जारी है। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा को शारदा रोड पर शारदा रोड व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष मनीष शर्मा एवं महामंत्री अमित अग्रवाल ने 17 दिसंबर को बंद के लिए अपना समर्थन पत्र दिया। जिसमें अरविंद अरोड़ा, सुनील रिठानी, पुनीत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मधुकर मित्तल, अजय शर्मा, ओम प्रकाश छाबड़ा, गौरव गुप्ता, आदित्य शर्मा, जितेश चौधरी, अतुल जैन आदि इस मौके पर मौजूद रहे।
अमित बंसल बोले अभूतपूर्व होगा बंद
सदर व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री अमित बंसल ने कहा कि मेरठ बंद अभूतपूर्व होगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सदर बाजार, आबूलेन, सदर सराफा बाजार, सदरदाल मंड़ी, गंज बाजार, कबाड़ी बाजार, बोम्बे बाजार और बेगमपुल के व्यापारियों से अब तक संपर्क कर चुके हैं। सभी ने उन्हें बंद में शामिल रहने का भरोसा दिलाया है। यह बंद अभूतपूर्व होगा।