सेवा पखवाड़े पर सांसद, राज्यसभा सदस्य, महानगर अध्यक्ष पहुंचे, शास्त्री जी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मेरठ। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरूवार को बेगमपुल भारत माता चौक निकट स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद अरुण गोविल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कमलदत्त शर्मा ने शास्त्री ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने कहा लाल बहादुर शास्त्री भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे जिनका संपूर्ण जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक रहा। जय जवान, जय किसान का उनका नारा आज भी देश की आत्मा को स्पर्श करता है। अरुण गोविल ने अपने ने कहा शास्त्री जी न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि उन्होंने देशवासियों को कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित की भावना को पहुंचाने के लिए संकल्पित है।, भाजपाइयों ने शास्त्री जी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
इस अवसर पर अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।