क्रिसमस पर हुई रिलीज, कमाई में रही बेहद कमजोर, मूवी की स्टोरी को कमजोर बता कर किया जा रहा खारिज
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा बॉक्स ऑफिस पर गुल नहीं खिला पायी लेकिन अब इस मूवी को OTT से कुछ उम्मीदे हैं। दरअसल बॉक्स ऑफिस पर अभी तो धुरंधर के सामने कोई दूसरी मूवी टिक ही नहीं पा रही। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई तू मेरी मैं तेरा ने औसतन कमाई भी नहीं की। मूवी के प्रदर्शन से कार्तिक आर्यन व अनन्या पांडे को झटका माना जा रहा है। इस मूवी के रिलीज को दोनों कलाकार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन ठंड़े रेस्पांस से उनका सारा उत्साह जाता रहा। क्रिसमस हॉलिडे होने के बावजूद फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही। पहले दिन का कलेक्शन अनुमानित 7-8 करोड़ के आसपास रहा, जो उम्मीद से कम है। मुख्य वजह रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी कॉम्पिटिशन। एडवांस बुकिंग भी स्लो रही, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ से आगे बढ़त की उम्मीद है। से UA16+ सर्टिफिकेट मिला है।
स्क्रिप्ट कमजोर
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म समीर विद्वांस के निर्देशन में तैयार हुई है, दर्शकों ने स्क्रिप्ट को कमजोर बताया है। मूवी में जिसमें नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं। रेगुलर लव स्टोरी बताया। कहानी दो अलग-अलग व्यक्तित्व वाले लोगों के इश्क की है – कार्तिक का किरदार बेफिक्र और मजेदार है, जबकि अनन्या एक राइटर की भूमिका में हैं, उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई। क्रिटिक्स ने फर्स्ट हाफ को मजेदार और इमोशनल बताया, जबकि सेकंड हाफ को कुछ जगहों पर कमजोर कहा। फैंस इसे रेगुलर लव स्टोरी बता रहे हैं।