जोन-बी में अवैध कालोनियों की बाढ़

कार्रवाई के इंतजार में रहे बिक
Share

जोन-बी में अवैध कालोनियों की बाढ़, -जोन-बी में अवैध ताबड़तोड़ अवैध कलोनिया बयां कर रहीं एमडीए की बेबसी- मेरठ विकास प्राधिकरण का जोन-बी जिसमें रूड़की रोड, सोफीपुर शमशान घाट, पल्लवपुरम, मोदीपुरम जिटौली गांव के सामने, सिवाया आदि भी शामिल हैं, इस पूरे जोन में कच्ची यानि अवैध कालोनियों की इन दिनों बाढ़ आयी हुई है। इस जोन में केवल अवैध कालौनी ही नहीं काटी जा रही है, बल्कि बिल्डर बने भूमाफिया जोन के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता की मदद से  प्रदेश की योगी सरकार को भी भारी राजस्व की हानि पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन यह भी सच्चाई है कि जब तक एमडीए के स्टाफ का वरद हस्त न हो तब तक अवैध कालोनी तो दूर की बात कोई अपने मकान का टॉयलेट भी नहीं बना सकता। कच्ची झुग्गी भी नहीं डाल सकता, उसको भी पल भर में सील या फिर ध्वस्त कर दिया जाएगा, लेकिन जिस प्रकार से जोन-बी में अवैध कालोनियों की इन दिनों बाढ़ है उससे साफ है कि या तो बिल्डर के खौफ के चलते एमडीए के तमाम बड़े अधिकारी व ड्रोन पस्त हो गए हैं या फिर यह बड़े स्तर पर सेटिंग का मामला। इसके अलावा यह भी संभव है कि सत्ता से जुड़े किसी रिश्तेदार के नाम पर अवैध कालौनियां काटी जा रही हैं, यदि इसे सच मान लिया जाए तो यह सत्ता से जुड़े उस रिश्तेदार के लिए कभी भी राजनीतिक संकट का कारण बन सकता है। अब बात की जाए अवैध निर्माणों की तो इस फेरिस्त में सबसे आगे जोन बी का सोफीपुर इलाका है। यहां बिल्डर ने अवैध कांप्लैक्स हिन्दू शमशान घाट की बगल में बना दिया है। पल्लवपुरम में उदय सिटी के भीतर अवैध कालोनी काट दी है। इस कालोनी में पिछले चार साल से अवैध निर्माण जारी है। लेकिन क्या मजाल जो एमडीए से वहां परिंदा भी पर मार जाए। इसे खौफ कहें या फिर सेटिंग यह तो जोन के जाेनल अधिकारी या फिर अवर अभियंता ही बता सकते हैं। अवैध निर्माणों की इस फेरिस्त में  मोदीपुरम बाईपास पर जिटौली गांव के सामने स्थित श्रीराम कॉलेज के अंदर अवैध कॉलोनी बनाई गई है और सिवाया के पास में जीटी रोड पर झाल ढाबा के पीछे अवैध कॉलोनी जिसका नाम कृष्णाकुंज बनाई गई है। दौराला निवासी जिस बिल्डर की यह तमाम कालोनियां बतायी जा रही हैं वह दौराला गन्ना सोसाइटी में क्लर्क की नौकरी करता है।

इस संबंध में जब जोनल अधिकारी विमल सोनकर से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो भी उनके जोन में अवैध कालोनियां है, वह उनकी जांच कराएंगे। केवल जांच ही नहीं कराएंगे बल्कि वहां कार्रवाई भी करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह अवैध निर्माण के सख्ती से खिलाफ हैं। उनके रहते जोन में कहीं भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी ने कच्ची कालोनी काटी है तो उसमें जिम्मेदारी तय की जाएगी। जब उन्हें बताया गया कि सोफीपुर में हिन्दू शमशान के पास अवैध मार्केट बना दिया गया है, तो उन्होंने इसकी भी जांच कराकर जो भी कृत्य कार्रवाई संभव हो सकती है उसकाे भी अंजाम में लाने की बात कही।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *