स्पेन-अमेरिका से मिली टीचर्स को सराहना

Share

स्पेन-अमेरिका से मिली टीचर्स को सराहना, मेरठ के परीक्षितगढ़ नगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में ह्यूमन पीपल टू पीपल इंणिया संस्था के अंतर्गत स्पने व अमेरिका देश से पहुंची टीम का बच्चों द्वारा तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने मां सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों से शिक्षा संबंधित प्रशन किए। हयूमान पीपल टू पीपल इंणिया संस्था द्वारा स्पेन देश से क्रिस्टोला व अमेरिका देश से स्नोरे बेस्टगार्ड, अगीरा एन्ट्ओं क्रिशन ने प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में विजिट की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से किताब व पहाड़े सुनते हुए शिक्षा संबिधत अन्य प्रशन किए। बच्चों ने बेखुबी सवालों के सही उत्तर देने पर बच्चों व शिक्षकों की सराहना करते हुए आगे भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं शोचालय, रसोईघर, लाईबेरी क्लास रूम आदि देखे। साफ सफाई उचित व्यवस्था मिली तथा स्कूलों की दीवारों पर लगी पेंटिंग स्वच्छता व पढ़ाई का संदेश दे रही थी विदेशी महेमानों को विजिट के दौरान सब कुछ सही मिलने पर स्कूल स्टाफ को बधाई दी । चयेरमैन अमित मोहन टीपू ने भी अच्छी शिक्षा देने पर शिक्षकों के साथ विदेशी महेमानों का आभार व्यक्त किया। स्कूल के बच्चे अलीना सैफी, लबी सैफी, खुशी गौतम, तनु, सहद, जैस्मीन, सोनी आदि छात्र- छात्राओं ने विदेशी मेहमानों पर पुष्प वर्षा व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति को खूब सराहा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार गौड़, एआरपी राम नरेश यादव, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, राखी सिंह हीरा लाल, मोहर सिंह, प्रधानाध्यापिका मीतू रानी, गीता रानी, सीमा रानी दीपिका धारीवाल, रेखा यादव वसीम अहमद, के अलावा रवि गौतम , सभासद देवी दास गौतम, जमील सैफी, वकील सैफी, नौशाद सैफी महेंद्र, हकीकत, जैतुन, आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *