रैपिड स्टेशन पर फ्री पोट्रेट

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर कला प्रदर्शनी के साथ निःशुल्क लाइव पोर्ट्रेट का आनंद उठा रहे नमो भारत के यात्री

नई दिल्ली। एनसीआरटीसी यात्रियों के अनुभव को और भी यादगार बनाने के लिए निरंतर नए-नए प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अब आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर आयोजित कला प्रदर्शनी के साथ ही यात्रियों को निःशुल्क लाइव पोर्ट्रेट बनवाने का भी लुत्फ मिल रहा है। अब तक नमो भारत के सैकड़ों यात्री अपने लाइव पोर्ट्रेट बनवाकर अपनी यात्रा को यादगार बना चुके हैं। एनसीआरटीसी इस खास एक्टिविटी का आयोजन इंटरनेशनल इंस्ट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स (आईआईएफए), मोदीनगर के सहयोग से कर रहा है, जिसके अंतर्गत संस्थान के छात्र स्टेशन परिसर में यात्रियों की लाइव स्केचिंग कर रहे हैं। नमो भारत के यात्री 27 जुलाई 2025 तक इस कला प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं।

स्टेशन के अपर कॉनकोर्स लेवल पर नॉन पेड एरिया में लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी , ‘यंग ब्रश स्ट्रोक्स’ के साथ ही फ्री लाइव स्केचिंग जोन बनाया गया है। इस प्रदर्शनी में आईएफए के छात्रों और शिक्षकों द्वारा बनाई गई कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं।

एनसीआरटीसी का प्रयास है कि नमो भारत स्टेशनों को यात्रा के केवल एक स्टॉप के बजाए एक जीवंत, सामाजिक केंद्र में परिवर्तित कर यात्रियों की यात्रा को और सुखद बनाया जाए। इस श्रृंखला में एनसीआरटीसी द्वारा कई पहल की जा रही है। लाइव स्केचिंग और चित्रकला प्रदर्शनी इसी दिशा में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा हैं। यह पहल इन युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान कर रही है जिसके माध्यम से वह अपनी कला और प्रतिभा को हज़ारों लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। 27 जून को एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक, श्री शलभ गोयल द्वारा उद्घाटित की गई इस प्रदर्शनी को अब तक हज़ारों लोग देख चुके हैं और एनसीआरटीसी को इस सफल पहल के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। आईआईएफए के युवा कलाकारों ने भी एनसीआरटीसी को इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। नमो भारत स्टेशनों को एक सामाजिक केंद्र में बदलने की एक और सफल पहल है नमो भारत अनप्लग्ड- म्यूज़िकल फ्राइडेज़। हर शुक्रवार की शाम 6 बजे से आनंद विहार स्टेशन पर आयोजित होने वाले म्यूज़िकल फ्राइडेज़ का यह दूसरा संस्करण है, जिसे सीज़न 1 की अपार सफलता और लोगों की मांग पर फिर शुरु किया गया है। म्युज़िकल फ्राइडे स्कूल, कॉलेजों और एनसीआर के अन्य उभरते संगीत बैंड्स या एकल कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करता है। साथ ही, दिन के अंत में थककर लौटते हुए यात्रियों का मनोरंजन कर उन्हें भी एक मौका देता है कि वे दो पल ठहर कर, अपने तनाव भूल कर, एक खूबसूरत शाम का आनंद ले सकें। पिछले एक महीने से ये बैंड्स और एकल कलाकार अपने संगीत से एक साथ हज़ारों श्रोताओं का दिल जीत रहे हैं और इस संस्करण में शुरु किए गए नए सेगमेंट, “ऑन-द-स्पॉट अंताक्षरी” में भी श्रोता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी शुक्रवार की शामों को यादगार बना रहे हैं। अब इसी के साथ यात्री इस चित्रकला प्रदर्शनी का भी आनंद ले पाएँगे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes