अलग-अलग समरी के विरोध में जीएसटी कमिश्नर को ज्ञापन
मेरठ। अलग-अलग समरी के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने जीएसटी कमिश्नर को ज्ञापन दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल वाणिज्य कार्यालय में जीएसटी कमिश्नर से मिला और सौंपे गए आठ प्रमुख मांगे उठाई गई। इनमें जीएसटीआर फाइल करते समय बी 2 बी व बी 2 सी के लिए एचएसएन समरी अलग-अलग मांगी जा रही है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। सिर्फ व्यापारियों के उत्पीड़न के लिए समरी अलग-अलग मांगी जा रही है। जिस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल जीएसटी कार्यालय ने 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 तक 5 वर्षों की सूचनाएं व कागजात 15 दिन का समय देकर मांगे हैं तथा फिजिकल आॅडिट के लिए टीम बनाकर व्यापारी के कार्यस्थल पर भेजी जा रही है, जबकि अधिकांश के निर्धारण पूर्व में हो चुके हैं। बार-बार नोटिस व आॅडिट किये जाने से व्यापारी उत्पीड़न व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। रजिस्टेÑशन सरेण्डर करने की दशा में जीएसटी-10 अपलोड़ किये जाने के बाद भी व्यापारी को कार्यालय में बुलाने के लिए जीएसटी-10 फाइल करने के नोटिस भेजे जा रहे हैं, इसय पर रोक लगाई जाए। सचल दस्तों के उत्पीड़न की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सचन दस्तो के द्वारा पूरा टैक्स जमा होने के बाद भी तकनीकी आधार पर अनावश्यक कमियां निकालकर जुमार्ना जमा कराया जा रहा है, जसकी आड़ में भारी भ्रष्टाचार पनप रहा है। सचल दस्तों का काम कर अपवंचना को रोकना है। जहॉ पूरा कर जमा है तकनीकी कमी अथवा मानवीय भूलों के आधार पर गाड़ी रोककर जुमार्ना लगाये जाने पर रोक लगायी जाये। ज्ञापन में मांग की है कि जीएसटी अधिनियम में 40 लाख रुपए तक का व्यापार करने वाले व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन से छूट प्राप्त है, परन्तु विभागीय अधिकारी टारगेट पूरा करने के लिए कम टर्नओवर वाले व्यापारियों का भी उत्पीड़न कर रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के लिए बाध्य कर रहे हैं। 40 लाख से कम कारोबार करने वाले व्यापारियों के जीएसटी रजिस्ट्रशन के लिए बाध्य करने पर रोक लगायी जाये। जीएसटी स्लैब अधिक होने से कारोबार करने में कठिनाई आती है। जीएसटी की दरों के स्लैब कम किये जायें। अधिकतम जीएसटी स्लैब 18 प्रतिशत से अधिक न रखे जायें। ज्ञापन देने वालों में अतुल्य गुप्ता पवन कुमार गर्ग, इसरार सिद्दीकी, गौरव गोयल, शोभित भारद्वाज, सरफराज, दिलशाद मवाना, पंकज गोयल, फरागत राना, आफताब अहमद, निशांक अग्रवाल नितिन रस्तोगी ईंचोली, सुनील गुप्ता मलियाना, अतुल कुमार वर्मा, राहुल राजा खान, साजिद ,फैज मोहम्मद ब्रह्मपाल, आकाश, मनीषद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।