डा. हरपाल पर गिरी गाज, बद इंतजामी पर भड़के प्रभारी मंत्री
मेरठ। भाजपाइयों के द्वारा सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री के समक्ष गोशाला में बद इंजजामी का मुद्दा उठए जाने के बाद शनिवार को निगम की गोपाल गोशाल पहुंचे धर्मपाल सिंह वहां की बद इंतजामी देखकर बुरी तरह से नाराज हुए। उन्होंन डा. हरपाल सिंह पर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद नगरायुक्त ने कार्रवाई करते हुए डा. हरपाल सिंह को हटा दिया। साथ ही डा. गजेन्द्र सिंह को भी पद मुक्त कर दिया गया। गोपाल गोशाला को लेकर राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी नाराजगी जतायी थी। उनके अलावा भाजपा के युवा नेता अंकित चौधरी ने सर्किट हाउस में धर्मपाल सिंह को ज्ञापन दिया था। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने प्रभारी मंत्री से गोपाल गोशाला पहुंचने का आग्रह किया था। भाजपाइयों की नाराजगी के बाद शनिवार को प्रभारी मंत्री गोपाल गोशाला जा पहुंचे और नाराजी जतायी।