सीएम योगी को भराला का पत्र सोच लो एक बार, प्राथमिक विद्यालयों के विलय से पांच लाख बच्चे होंगे परेशान
मेरठ। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में मर्ज करने को लेकर होने वाले साइड इफैक्ट से चिंतित पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला ने सीएम योगी को लिखे पत्र में एक बार इस निर्णय पर पुर्नविचार का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के इस निर्णय से 29 हजार विद्यालय प्रभावित होंगे। इससे पांच लाख बच्चे भी प्रभावित होंगे। इतना ही नहीं इन विद्यालयों में कार्यरत पचास हजार शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के समायोजन की समस्या भी खड़ी होगी। इन विद्यालयों में मजबूत आधारभूत ढांचा जैसे जमीन व भवन व अन्य संसाधन मौजूद हैं। इन विद्यालयों में गरीब परिवारों के ऐसे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। इन परिस्थितियोें में इस निर्णय का आम जनता में स्वागत नहीं हो रहा है। इस आश्य की जनभावना भी उत्पन हो रही है कि विद्यालयों की गुणवत्ता, साधन व संसाधनों में सुधार किया जाए जिससे छात्रों की संख्या बढ़ सके। पत्र में अंत में आग्रह किया गया है कि आम जनता की भावनाओं का आदर करते हुए इस निर्णय पर पुर्नविचार किया जाए।