WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। सुरक्षित व सुगम कांवड़ यात्रा संपन्न कराने के लिए डीआईजी कलानिधि नैथानी देर रात सड़कों पर मूवमेंट में रहे। उनके साथ एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व एसपी ट्रैफिक राधवेन्द्र कुमार मिश्रा समेत पुलिस फोर्स के कई अन्य अधिकारी थे। डी
प्रचलित कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत देर रात्रि तक जनपद मेरठ के कांवड मार्गो पर भ्रमणशील रहे डीआईजी नैथानी इस दौरान कई पांइटों पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कांवड़ियों से भी बात की। उनसे पुलिस इंतजाम को लेकर भी अपडेट लिए। कांवड़ियों ने पुलिस इंतजामों को शानदार व सुरक्षित बताया। उन्होंने रात्रि ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स से पुलिस फोर्स रिफ्लेक्टिंग जैकेट का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया।
WhatsApp Channel Join Now