मेरठ। एलएलआरएम में एक साल के बच्चे को गलत इंजेक्शन की बात कहकर मुजफ्फरनगर के अकबरपुर निवासी महिला सुनीता ने हंगामा कर दिया। वह बच्चे को गोद में लेकर धरने पर बैठ गयी। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी वे ट्रेड करने लगी, इसके बाद आनन-फानन में वहां एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह पहुंच गए। मौके पर सीएमएस धीरज वालिया भी आ गए। उन्होंने महिला की गोद से बच्चा लिया और तेजी से वार्ड की ओर दौड़े। बाद में उन्होंने बताया कि बच्चे के जीवन को कोई खतरा नहीं वह जिंदा है। वहीं दूसरी ओर सुनीता बार-बार कह रही थी कि डाक्टर ने लगत इंजेक्शन दिया जिससे उसके एक साल के लाल की मौत हो गयी। सुनीता पत्नी लक्ष्मण ने बताया कि उसका पति लक्ष्मण मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे हैं छह साल की काजल और चार साल की सोना और सबसे छोटा एक साल का यह बच्चा है। उन्होंने बताया कि इसका मुजफ्फरनगर में इलाज चल रहा था। वहां हालत में सुधार ना होने पर इसको मेडिकल रेफर कर दिया था। 22 जुलाई को बच्चे में मेडिकल में भर्ती कराया था। लेकिन डाक्टर के गलत इंजेक्शन से उसकी जान चली गयी। जबकि सीएमएस सुधीर वालियान का दावा है कि बच्चा जिंदा है। हालांकि बाद में मेडिकल प्रशासन ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।