विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओ को रक्षाबंधन की शुभकामना दी। मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता वंदना सिंह एवं कार्यक्रम संयोजन मीनू शर्मा ने किया
मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर में रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओ को रक्षाबंधन की शुभकामना दी। मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता वंदना सिंह एवं कार्यक्रम संयोजन मीनू शर्मा ने किया। इस अवसर पर राखी प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 12 की छात्रा कु काशु ने प्रथम स्थान , कु आयशा ने द्वितीय स्थान, कु अलीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओ को प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रवक्ता वंदना सिंह ने छात्राओ को बताया रक्षा बंधन को भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के अटूट बंधन के तौर पर देखा जाता है। रक्षा बंधन का धागा समर्पण, विश्वास और स्नेह की एक डोर की तरह है, जो भाई को बहन की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रखती है। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने कहा भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। हर सावन में जब आती राखी, अपने संग खुशियाँ लाती राखी, रंग बिरंगे धागों संग आती राखी, भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है राखी, बहन के रक्षा के वादों की राखी, इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकायें वंदना सिंह, निधि राजवंशी, मीनू शर्मा उपस्थित रहीं।
फौजी भाइयों को भेजीं राखी

इसी कालेज में इससे पूर्व 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के अंतर्गत कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंद्र ठाकुर व प्रशासनिक अधिकारी रिजु रावत के निर्देशन एवं एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर अंबिका देवी के मार्गदर्शन में आज एनसीसी कैडेट की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई। भर्ती प्रक्रिया में कर्नल भूपेंद्र ठाकुर सीनियर जी सी आई संध्या सिंह ,एस एम पुष्पेंद्र सिंह ,हवलदार एक के यादव, तथा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर मृदुला शर्मा उपस्थित रही। एनसीसी कमांडर होपेंद्र ठाकुर ने एनसीसी कैडेट्स को नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें युवा शक्ति संगठन तथा उनके कार्य के बारे में विस्तार से बताया । प्रधानाचार्य डॉक्टर मृदुला शर्मा ने कमांडर को अतिथि देवो भव के अंतर्गत सम्मानित किया कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा तथा शारीरिक और मानसिक विश्लेषण के आधार पर की गई । एनसीसी कैडेट्स में अपने फौजी भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर तथा पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हुए हाथ से सुंदर राखियां बनाई और रक्षाबंधन के लिए अपने फौजी भाइयों के लिए भिजवाई।