सर्राफा के कारोबारियों का अब तक हो चुका है कई करोड़ की नकदी का नुकसान, नहीं रूक पा रही हैं, वारदात
मेरठ। एशिया की सबसे बड़ी गोल्ड मंड़ी बदमाशों के निशाने पर है। कभी यहां आने वाले कारोबारियों से खुद को पुलिस बताने वाले सादावर्दी वाले बदमाश लूट लेते हैं तो कभी सर्राफा कारोबारियों के सोने को कारीगर लेकर भाग जाते हैं। अब तक कई करोड़ का सोना लेकर कारीगर भाग चुके है, रविवार को इसी श्रृंखला में एक ओर वारदात जुड़ गई जिसमें दुकान के ताले काट दिए गए। सूचना मिलते ही सर्राफा के बड़े व्यापारी नेता और पूर्व पार्षद विजय आनंद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जानकारी दी कि थाना कोतवाली अंतर्गत रबड़ी वाली गली, बालाजी मार्केट, कागजी बाजार सर्राफा में सतीश मराठा की गोल्ड रिफाइनरी से रात्रि लगभग 10:00 बजे के आसपास ताले तोड़कर तिजोरी से 750 ग्राम शुद्ध सोना और 6 किलो शुद्ध चांदी चोरी कर ली गई है। जिसका मूल्य लगभग 80 लाख रुपए है। मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम भी आई है और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा है ।
एएसपी अंतरिक्ष जैन और थाना अध्यक्ष कोतवाली मौजूद है। घटनाक्रम अनुसार सतीश मराठा रक्षाबंधन के दिन अपनी दुकान ढाई बजे लॉक कर चले गए थे। तिजोरी की चाबी सामान्यतः वह दुकान के अंदर डक्स में लॉक कर जाते है। चोरी करने वाले व्यक्ति ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर टैक्स से चाबी निकाल कर तिजोरी खोली और आराम से 80 लाख रुपए मूल्य का सोना व चांदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बाजार के कैमरों से फुटेज इकट्ठा करी है। यहां यह ध्यान रहे कि, उक्त चोर ने शटर के तोड़े हुए तालों के स्थान पर अपने नए ताले उस दुकान में लगा दिए हैं। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल कागजी बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष विकास रस्तौगी, सतीश मराठा विजय मराठा, पिंटू वर्मा, यश रस्तौगी आदि मौजूद रहे।