मेरठ। कस्बा किठौर में जिला कांग्रेस कमेटी ने विद्युत विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया। मास्टर आसिफ अली ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियर और कर्मचारी देर रात चेकिंग के नाम पर घरों में छापेमारी करते हैं। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। स्मार्ट मीटर में अधिक बिलिंग की शिकायतें हैं। जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर ऊर्जा भवन पर प्रबंध निदेशक का घेराव किया जाएगा। अधिशासी अभियंता धनंजय कुमार ने आश्वासन दिया कि एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन में डॉ जफरुल्ला, उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाहा, मुजीब खान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।