दीप प्रज्जवल डा. संजय जैन

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने श्री वामन भगवान मंदिर शोभायात्रा में दीप प्रज्जवल किया। वहीं दूसरी ओर 66 वी पारंपरिक *श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा श्री वामन भगवान मंदिर प्रांगण सदर गंज बाजार से बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा लगभग 18 झांकी बैंड नफीरी ताशा इत्यादि शामिल हुए शोभायात्रा सांय 4:00 बजे श्री वामन भगवान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सदर क्षेत्र के गंज बाजार , दाल मंडी, बैंकर्स स्ट्रीट , सदर थाना , सराफा बाजार, सदर चौक बाजार,बॉम्बे बाजार, तेली मोहल्ला, कबाड़ी बाजार के मार्ग से होती हुई मध्य रात्रि में श्री वामन भगवान मंदिर पर संपन्न हुई ।
शोभायात्रा में के प्रारंभ में अखाड़ा श्री वामन भगवान का रहा अखाड़े में नवयुवकों द्वारा करतब दिखाए गए जिससे श्रद्धालु गण अति रोमांचित हुए। शोभायात्रा में मेरठ के बैंड के साथ भारत की सुप्रसिद्ध नफीरी राया (मथुरा) भी शामिल हुई जिसकी प्रस्तुति (बांके बिहार कजरारे मोटे तेरे नयन) से क्षेत्र का माहौल अति आनंदित एवं भक्तिमय हो गया ।
शोभा यात्रा में मान्यता के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में श्री वामन भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर सवार होकर निकले रथ के पूजन करता के रूप में राहुल अग्रवाल ( ज्योतिष ) रहे। प्रसाद सेवा राजीव कंसल (मै० बुद्धु मल रामनाथ ) की रही भक्तो ने श्री वामन भगवान का पुष्प वर्षा एवं आरती कर स्वागत किया । शोभायात्रा में प्रथम बार बाबा महाकाल का भव्य डोला झांकी के रूप में शामिल हुआ।शोभायात्रा का विशेष व मुख्य आकर्षण फूलों एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजा मुख्य डोला रहा जिसमें भगवान श्री कृष्ण राधा रानी के साथ अपनी अष्ट सखियों सहित विराजमान थे मुख्य डोले पर प्रसाद वितरण श्री अनुप जैन,आकाश जैन,निशांत जैन द्वारा किया गया। शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथिगण के रूप में विवेक रस्तोगी ( महानगर अध्यक्ष भाजपा ) अमित अग्रवाल ( विधायक ) सत्यप्रकाश अग्रवाल ( पूर्व विधायक ) विजेंद्र अग्रवाल (कोषाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा ) अरुण वशिष्ठ (राष्ट्रीय परिषद सदस्य ) अजय गुप्ता (अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ मेरठ) दलजीत सिंह (महामंत्री संयुक्त व्यापार संघ मेरठ) पवन मित्तल (कोषाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ मेरठ) कमल ठाकुर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ ) उद्घाटनकर्ता मुकेश अग्रवाल विनोद अग्रवाल , मुख्य अतिथि अनिल जैन (पूर्व सभासद छावनी परिषद) विशिष्ठ अतिथि सुधीर रस्तोगी (उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ) नीरज राठौर ( पूर्व सभासद छावनी परिषद ), दीप प्रवज्जलन संजय जैन ( C.A ) अजय जैन स्वाग्ताध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग रहे। शोभायात्रा का संचालन सनातन धर्म युवक सभा सदर के तत्वाधान में हुआ शोभायात्रा के भव्य संचालन की जिम्मेदारी मुख्य संयोजक सचिन जैन सेतु अमित गोयल अध्यक्ष रोहित बंसल( भोलू ) कोषाध्यक्ष विशाल कंसल महामंत्री अंकित गुप्ता मनु ने संभाली । शोभायात्रा में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत , मान , सम्मान संरक्षक सुधीर गोयल रविंद्र जैन मुख्य डोला संयोजक समीर खुराना सुधीर रस्तोगी अश्वनी कंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव बंसल गौरव गुप्ता गौरव जैन उपाध्यक्ष सनी जैन अर्चित गोयल आदि ने किया । शोभा यात्रा का विभिन्न व्यापार संघ के द्वारा पुष्प वर्षा जल शरबत आदि वितरण कर स्वागत किया गया ।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *