अमित अग्रवाल को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का कोई परवान ना था, कैंट विधायक अमित अग्रवाल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित इस स्कूल में पहुंचे थे। उन्होंने यहां बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उनसे सवाल जवाब किए। वो क्या लिख पढ़ रहे हैं इसकी जानकारी लेने के लिए उनकी किताब और पुस्तकें भी देखीं। अमित अग्रवाल ने अनेक बच्चों से कुछ सवाल पूछे। हर विषय पर बच्चों से बात की। बच्चों को जब बताया गया कि उनके बीच कैंट विधायक अमित अग्रवाल आ रहे हैं तो वह उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। बच्चों ने बताया कि आज तक उनके बीच अमित अग्रवाल सरीखा कोई विकास पुरुष नहीं आया। बच्चों ने यह भी बताया कि कैंट विधायक ने उनके इलाके में सड़क और दूसरे विकास के काम कराए हैं। जब अमित अग्रवाल उनकी कक्षा में पहुंचे तो बच्चे उन्हें छू कर देखना चाहते थे। बच्चों के बीच वह काफी देर तक रहे। ये बच्चे शायद यही चाहते थे। बच्चों से मिलने के बाद कैंट विधायक ने स्टाफ से भी बात की। उनसे कुछ जानकारियां भी ली। सीढी से चढ़कर वह स्कूल की छत तक गए। वहां भी मुआयना किया। जब वह जाने लगे तो बच्चे बहुत निराश हो गए। वो चाहते थे कि कैंट विधायक देर तक उनके साथ रहें। लेकिन वक्त की मजबूरी के चलते उन्हें वहां से जाना ही पड़ा। बच्चों को बताया गया कि वह जल्द ही उनके बीच दोबारा आएंगे। इस मौके पर संगठन के तमाम लोग स्कूल गए थे।