उदयपुर फाइल के पोस्टर जलाए वीडियो वायरल, कराएंगे आरोपी पर एफआईआर
मेरठ। बहुचर्चित मूवी उदयपुर फाइल के पोस्टर जलाए जाने के वीडियो वायरल किए जाने के आरोप लगाकर हिन्दू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की मांग की है।
अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि ये वीडियो मेरठ का है। वीडियो में पोस्टर जलाया जा रहा है उसे जूते से कुचला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मूवी देखने की अपील के बाद उन्हें भी धमकियां दी जा रही हैं। एक शख्स जिसके नाम से फेसबुक आईडी है इससे वह शनिवार को भी कॉमेंट कर कह रहा है। सचिन का आरोप है कि उसने मुझे कन्हयालाल जैसा हश्र की धमकी दी। उन्होंने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में तहरीर देने की बात कही है। उन्होंने फेसबुक कमेट पर धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को इस मूवी देखने वालों में सचिन सिरोही एडवोकेट, अरुण पुंडीर, कपिल शर्मा कृष्ण कुमार, विककी तोमर, अमित कुमार, बाल कृष्ण राय, कुलदीप सैनी, प्रिंस, वंदना वर्मा, सत्य प्रकाश त्यागी आदि शामिल थे।