
मेरठ। शहर के बड़े व्यापारी नेता और बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल को धमकी से पूरे महानगर के व्यापारियों में उबाल है। उन्होंने प्रशासन से विजय आनंद अग्रवाल को सुरक्षा देने तथा धमकी देने वालों को जेल भेजे जाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि इस कार्य में देरी की गयी तो आंदोलन होगा। याद रहे कि बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल के प्रतिष्ठान बन्धु ज्वैलर्स पर नितिन वर्मा, जिसने हाल ही में चैन गंगा ज्वेलर्स के यहां एक करोड रुपए के सोने की चोरी को अंजाम दिया था, तथा वह जमानत पर छूट कर बाहर आया हुआ है, उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचा तथा उसने विजयआनंद को धमकी दी कि तुम्हारी वजह से पुलिस ने मुझे पकड़ा है तथा मेरे सारे अरमान धरे रह गए हैं, मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा। विजयआनंद ने इस घटना की सूचना तुरन्त ही दिल्ली गेट थाना प्रभारी को फोन पर दे दी थी, परंतु 3 घंटे बीतने के बाद शाम लगभग 5:15 बजे थाना अध्यक्ष देहली गेट बंधू ज्वेलर्स पर पहुंचे तथा इस घटना की जानकारी महामंत्री विजयआनंद से ली। उसके बाद उन्होंने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करने के लिए कहा।
अति गंभीर मामला होने के कारण मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल द्वारा शाम 6:00 बजे मंदिर महादेव प्रांगण में इस संबंध में एक अति आवश्यक मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सैंकड़ों की संख्या सर्राफा व्यापारी एवं स्वर्णकार बंधु उपस्थित हुए। इस मीटिंग में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं उनकी टीम के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। इस मीटिंग में नील की गली सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, कागजी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष गुलशन पाहवा, सदर बाजार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्मी सपरा , शहर सर्राफा बाजार एसोसिएशन के महामंत्री नरेश माहेश्वरी , संदीप अग्रवाल, मनोज गर्ग, कोमल वर्मा, बलराम जौहरी, अक्षत जैन, रोहित जैन, अनिल शारदा, दीपक जौहरी, अमित अग्रवाल, दीपक कंसल, अनुराग अग्रवाल, विकास रस्तोगी, संत कुमार वर्मा एवं अन्य बहुत से संगठनों के पदाधिकारी, ज्वैलर्स, बंगाली स्वर्णकार समाज से मनोज मंडल, मवकील खान स्वर्णकारबंधु उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान एसएसपी साहब से संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारीयों एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीयों की वार्ता हुई। उसके बाद उन्होंने एएसपी अंतरिक्ष जैन को भेजा।
मीटिंग में तीन मांग उनके सामने रखी गई । अपराधी के खिलाफ उचित कार्यवाही, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल जी की सुरक्षा एवं 3 घंटे लेट पहुंचने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही। इस पर एएसपी अंतरिक्ष जैन जी ने सभा को आश्वत किया कि अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे। विजय आनंद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बंदोबस्त कराया जाएगा। और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी होगी।
आज सुबह सराफा व्यापार के सभी व्यापारियों की एक आम सभा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल द्वारा मंदिर महादेव सराफा बाजार में 10:30 बजे आहूत की गई है। उस सभा के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा की सराफा व्यापार के बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे।