

पचास साल पुरानी अमीषा के साथ एक रात भी काटने को तैयार नहीं, वो इन दिनों खुद से काफी छोटी गर्ल फ्रेंड के साथ वक्त रहे हैं गुजार
हॉलीवुड के ब्रांडाें में शामिल टाॅम क्रूज इन दिनों अपनी नई गर्ल फ्रेंड ऐना डी आर्मस के साथ टाइम कर रहे हैं स्पेंड, अमीषा के इजहार ए मोहबत से टॉम अंजान, पहले भी कई बार टॉमक्रूज को लेकर काफी इजहार कर चुकी है अमीषा
नई दिल्ली/मुंबई। कहो ना प्यार फेम अमीषा पटेल के साथ टॉम क्रूज वन नाइट स्टेंड को भी राजी नहीं। दरअसल टॉम इन दिनों अपनी नई गर्ल फ्रेंड के साथ मस्त हैं। वो अपना ज्यादातर वक्त उसी के साथ गुजरना भी चाहते हैं। टॉम क्रूज़ और उनकी स्टाइलिश नई गर्लफ्रेंड, एना डी आर्मस दोनों ही नहीं चाहते कि उनके बीच कोई अमीषा सरीखी आए। दोनों चाहते हैं कि एक दूसरे में डूबे रहें और कोई उन्हें डिस्टर्ब ना करे। यानि यह तो साफ हो गया कि टॉम क्रूज के कैंप में अमीषा पटेल की दाल कभी भी नहीं गलने वाली है। अमीषा किसी दूसरे का शिकार करो, अभी टॉम तो एना के बिजी हैं। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में कहा है कि उन्हें हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज पर बहुत क्रश है और अगर मौका मिले तो वह उनके साथ वन-नाइट स्टैंड करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाएंगी। अमीषा ने कहा, “मुझे टॉम क्रूज पर क्रश है। अगर आप उनके साथ कोई पॉडकास्ट करें, तो मुझे भी बुलाएं। मैं हमेशा से टॉम क्रूज की फैन रही हूं। मेरा पेंसिल बॉक्स, मेरी फाइलें और मेरे कमरे का इकलौता पोस्टर हमेशा उनका ही रहा है। वह हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो हां, जरूर करुंगी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज के लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया हो। 2023 में, उन्होंने यह भी कहा था कि वह उनके साथ काम करना चाहती हैं। एक रेड कार्पेट इवेंट में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह किसी कलाकार की जगह ले सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की जगह लेना चाहेंगी जिसने किसी फिल्म में टॉम क्रूज के साथ काम किया हो।
कौन है ऐना डी
ऐना डी आर्मस एक क्यूबाई-अमेरिकी-स्पेनिश अभिनेत्री हैं जो अपनी फिल्मों जैसे ब्लेड रनर 2049 (2017), नाइव्स आउट (2019), नो टाइम टू डाई (2021) और ब्लॉन्ड (2022) के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म 30 अप्रैल 1988 को हवाना, क्यूबा में हुआ था। उन्होंने 18 साल की उम्र में क्यूबा से स्पेन के मैड्रिड में स्थानांतरित होकर एल इंटरनैडो नामक एक स्पेनिश ड्रामा सीरीज़ से अपना करियर शुरू किया। बाद में उन्होंने हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।