विजय दशमी पर शिव सैनिकों का शस्त्र पूजन, हवन में पूर्ण आहुति प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने दी
मेरठ/ विजय दशमी के पर्व पर शिव सैनिकों ने गुरूवार को पार्टी कार्यालय छीपी टैंक पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला उपप्रमुख पं. देवदत्त शास्त्री ने हवन कराया। हवन में मुख्य यजमान जिला प्रमुख संदीप गर्ग व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी रहे। हवन में पूर्ण आहुति प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने दी।
धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि दशहरा का ये पावन पर्व हमे बताता है कि जब कोई सत्ता बेलगाम हो जाऐ तब एक सन्यासी भी गरीब व बनवासी जनता को साथ लेकर उस बेलगाम सत्ता का समूल नाश कर सकता है, दशहरा सत्य की विजय को दशार्ता है, सत्य का मार्ग कठिन है लेकिन अन्त में जीत सत्य की होती है। शस्त्र पूजन करने वालों में संदीप गर्ग, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, प्रदीप सक्सेना, जसवीर सिंह, सिद्धार्थ गर्ग, ओमप्रकाश, सोनिया उत्तम, गुड्डी, अलीशा, अमरनाथ, आर.पी. सिंह, अतुल सिंघल, अमित भारती, दीपक कुमार, विशाल वेशोनी, हरि तोमर, शिवम, ओमवीर शर्मा, आजम प्रधान, चन्द्रभान, अमित पाल, सहेंद्र तोमर, मुकेश वर्मा, मूल चन्द अग्रवाल, विनित जैन, रतन सिंह, नीरज कुमार फकीरा, शक्ति सैनी, जूनियर राजेश खन्ना, आदेश आर्य, रविन्द्र कुमार, रजनीश सेठी, सचिन कुमार, रोहित, मुजाहिद, नायरा वरूण प्रिन्स कोरी, दीपक, वरदान, सुनील दत्त सैनी, आकाश कन्नौजिया, रूप राम, आर्यन कोरी, इम्तियाज, आदेश सिंह ओपी सिंह, योगेश कुमार, गौरव पाण्डेय, सुरेन्द्र प्रधान, योगेन्द्र राणा, सावन राजकिशोर ठेकेदार, आफताब, आदि सैकड़ों शिव सैनिक शामिल रहे।