अफसरों को फील्ड स्टाफ को चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश, एमडी के नॉन स्टॉप सप्लाई के आदे
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने त्यौहारों के मौकों पर चौबीस घंटे सप्लाई के आदेश दिए हैं। साथ ही डिस्कॉम के सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि फील्ड स्टाफ चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहे। उन्होंने बताया कि अक्टूबर एवं नवम्बर माह के दौरान मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों जैसे दीपावली, छठ पूजा आदि को दृष्टिगत रखते हुए, विद्युत आपूर्ति को सुचारु एवं निर्बाध बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
डिस्कॉम द्वारा सभी 14 जनपद के वितरण मंडलों, विद्युत उपकेंद्रों, एवं फील्ड कार्यालयों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति में बाधा न उत्पन्न हो। इसके लिए लाइन मेंटेनेंस कार्यों, ट्रांसफॉर्मर की जांच, फॉल्ट रिपेयरिंग टीमों की उपलब्धता और रात्रिकालीन ड्यूटी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी विभागीय नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) खुले रहेंगे तथा उपभोक्ताओं की किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
फील्ड स्टाफ रहे अलर्ट
एमडी ईशा दुहन ने बताया कि सभी अधिशासी अभियंताओं एवं उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने और फील्ड स्टाफ को 24 घंटे तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि इस दिवाली पर विद्युत सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। बिजली के तारों और विद्युत उपकरणों के नीचे पटाखे न जलाएं। बिजली के तारों और ट्रांसफॉर्मर से दूर पटाखों का उपयोग करें। सुरक्षित और जिम्मेदार तरीकों से ही उत्सव मनाएं। उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या या शिकायत के लिए 1912 हेल्पलाइन नंबर या संबंधित खण्ड /उपखंड कार्यालयों से संपर्क करें।