सत्यम के घर पहुंचे कांग्रेस व भाजपा नेता

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

घटना पर जताया अफसोस, कांग्रेसी बोले जंगल राज, भाजपा नेता ने भी बताया गलत

प्रदेश भाजपाध्यक्ष की कॉल पर दौड़े भाजपा नेता
WhatsApp Group Join Now

मेरठ। भाजपा व कांग्रेस के नेता बुधवार की शाम को व्यापारी सत्यम के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक स्थित आवास पर पहुंचे। उनसे मुलाकात की। भाजपाइयों ने घटना पर अफसोस जाहिर किया तो कांग्रेसियों ने इसको जंगलराज की संज्ञा दी। वहीं दूसरी ओर जो कुछ भी बीते मंगलवार को हुआ उसको लेकर सत्यम रस्तौगी और उनका परिवार सदमे में है। वो कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा हो सकता है। सत्यम ने कहा कि वह तो आज तक किसी मामले में भी नहीं। कभी ऊर्जा राज्यमंत्री के आवास पर भी नहीं गए, उसके बाद भी उन्हें समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया। बात इतनी बड़ी भी नहीं थी। सत्यम से मिलने पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, विनीत अग्रवाल शारदा, अंकुर गोयल, अरविंद मारवाड़ी, उमेश शारदा, महेश बाली, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, अजय रस्तौगी आदि ने भी घटना पर दुख जाहिर किया।

पुलिस की मौजूदी का क्या फायदा

मिलने पहुंचे भाजपाइयों ने व्यापारी सत्यम और उनके परिवार के सदस्यों ने पूछा कि यदि पुलिस की मौजूदगी में यह सब हो सकता है तो पुलिस को होने का क्या फायदा। इस सवाल पर भाजपा नेता एक दूसरे का मुंह देखने लगे। हालांकि परिजनों को बताया गया कि एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
कांग्रेस का भी पहुंचा अमला
सत्यम रस्तौगी से मिलने के लिए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, कमल जायसवाल, रीना शर्मा, विनोद सोनकर, रविंद्र सिंह, सैय्यद सलीमउद्दीन, राज केसरी, रॉबिन नाथ गोलू, अमित तालियान, मुकेश वर्मा, शोएब शाबरी, संजय वर्मा, विनोद शर्मा, नसीम राजपूत, तहेन्द्र उपाध्याय, नरेश नेगी, कपिल पाल, केडी शर्मा, पीयूष रस्तोगी, आशु शर्मा, संजय वर्मा शामिल रहे। रंजन शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में भय और अन्याय का वातावरण पैदा करती हैं। कांग्रेस पार्टी इस पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है तथा न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *