सारे पेपर पूरे फिर काम नहीं, लोकेश अग्रवाल का अधि. अभि. को पत्र, कनेक्शन ना लगाने का पूछा कार
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी भले ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को जनसुनवाई करती हों, लेकिन अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड़ कामर्शियल सेकेंड एमडी के प्रयासों पर पानी फेरने पर उतारू हैं। कई बार चक्कर कटाए जाने के बाद भी एक उपभोक्ता को कामर्शियल कनेक्शन ट्रांसफर नहीं दिया जा रहा है। नितिन अग्रवाल पुत्र नरेश अग्रवाल निवासी भावना मार्केट गुरूद्वारा रोड थापर नगर ने कामर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। उनके यहां आठ किलोवाट का कामर्शियल कनेक्शन जिसकी एकाउंट संख्या 3761650000 नरेश अग्रवाल के नाम से लगा है। 17 मार्च 2024 को नरेश अग्रवाल का निधन हो गया। नितिन अग्रवाल ने उक्त कनेक्शन को अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया। उन्होंने अपने पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र व अंतिम बिल की रसीद समेत सभी पेपर संलग्न कर दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी अधिशासी अभियंता के आॅफिस से फाइल आगे नहीं सरक रही है।
पत्र लिखकर पूछी वजह
इसको लेकर अब उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है। पत्र में लोकेश अग्रवाल ने कनेक्शन ट्रांसफर करने में इतनी ज्यादा देरी की वजह भी पूछी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह एमडी पीवीवीएनएल से भी मिलेंगे। जब सभी कागजी खानापूर्ति पूरी है तो फिर किस वजह से कनेक्शन ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है।
=============