सतपाल सैनी मुख्य अतिथि, आपरेशन सिंदूर की चर्चा, विकसित हो रहा भारत
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन अतिथि भवन में किया गया। अध्यक्षता काजल त्यागी ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण आॅपरेशन सिंदूर भी है, जिसमें अनेक हथियार स्वदेशी थे, डीआरडीओ के थे। आज माइक्रोचिप भारत में बन रही है। उन्होंने सभी से हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी के नारे लगाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह सरकार समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि पहले बैंक गरीब लोगों को लोन नहीं देते थे क्योंकि गारंटर नहीं मिलता था, लेकिन मोदी जी ने कहा कि सभी का गारंटर मैं बनता हूं, और इसी के तहत प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना लाए। उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी तुलना छोटे देशों से होती थी, लेकिन आज हमारी तुलना बड़े विकसित देशों से होती है। हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। सतपाल सैनी ने आत्मनिर्भर भारत के अदृश्य बताए, जिनमें स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना, आयात कम करना, निर्यात बढ़ाना, आर्थिक पुनरुद्धार, टरटए और किसानों का समर्थन करना शामिल है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल का मतलब है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने देश की वस्तुएं खरीदें और अपने देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाएं।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधान सभा परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, अजय भारद्वाज, कमल दत्त शर्मा, महामंत्री अरविंद मारवाड़ी और महेश बाली, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा वीनस शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक डॉ वकुल रस्तोगी, सह संयोजक अजय गुप्ता] अमित मूर्ति प्रवीण विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे।