







इस उम्र में भी मात दे रही 18 साल की लड़कियों का, फिटनेस और फिगर का नहीं कोई जवाब, श्वेता हर महफिल की जान
नई दिल्ली/मुंबई। श्वेता तिवारी जिस भी महफिल में पहुंच जाती हैं वो महफिल उनके नाम की हो जाती है। उनकी फेन फॉलोइंग और चाहनों वालों की तादात करोड़ों में पहुंच रही है। HOLLYWOOD की तमाम सेलिब्रिटी उनके सामने फिकी नजर आती हैं। उनको लेकर अब कहा जाता है ब्यूटी विद ब्रेन इसमें कोई दो राय भी नहीं है। इंडस्ट्रीज में कुछ का तो यहां तक कहना है श्वेता के सामने उनकी बेटी की ब्यूटी भी फीकी लगती है, हालांकि बेटी की जहां तक बात है वह भी दूसरियों से कम नहीं लेकिन जो बात श्वेता तिवारी में है। खासतौर से उनके बूबस और हिप्स तमाम हिराेइन इनसे कांप्लैक्स खाती हैं।
आसान नहीं है श्वेता तिवारी होना
श्वेता तिवारी होना कोई आसान काम नहीं है। पुरूष प्रधान इंडस्ट्रीज में श्वेता बनना कोई आसान काम नहीं हैं। उनकी लाइफ स्ट्रल से भरी हुई है। दो असफल मैरिज, घरेलू हिंसा का शिकार और खुद के बूते पर बेटी को पालना कोई आसान नहीं है यह सब। उन्होंने 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की। उनकी ससुराल मेरठ के शास्त्रीनगर में है। उन्होंने 21 साल की उम्र में बेटी पलक को जन्म दिया, जिसके बाद उन्होंने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए 2012 में तलाक ले लिया। इसके बाद, उन्होंने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की और उनसे उन्हें एक बेटा रेयांश है, लेकिन यह रिश्ता भी 2019 में घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद खत्म हो गया, जिसके बाद से बेटा रेयांश की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है। लेकिन इस सब के बीच मानना होगा कि श्वेता सुपर ब्यूटी मॉम हैं। उनके जैसे सुंदर कोई नहीं।