साठ बजरंगियों ने किया रक्तदान

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

कार सेवकों की स्मृति में रक्तदान शिविर, बिजेन्द्र व विशाल धानक ने भी किया रक्तदान, निशुल्क स्वास्य जांच शिविर का आयोजन

मेरठ महानगर द्वारा एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वाइटल चेरिटेबल ब्लड बैंक सेंटर निकट आई आई एमटी यूनिवर्सिटी गंगा नगर में सम्पन्न हुआ व इसके साथ निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर डॉक्टर विशाल जैन वरिष्ठ परामर्श चिकित्सा एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा लगाया गया जिसमें थाइरॉएड, हार्मोस, बीएमआई, बीएमडी, वजन, ब्लड प्रेशर, विटामिन आदि की निशुल्क जांच हुई।
प्रखंड मंत्री गंगा नगर बिजेंद्र व सामाजिक समरसता प्रमुख विशाल धानक ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
महानगर संयोजक बंटी बजरंगी ने बताया कि सेवा ही संगठन की शक्ति है, और रक्तदान केवल जीवनदान नहीं बल्कि राष्ट्रसेवा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राममंदिर आंदोलन केवल मंदिर निर्माण का अभियान नहीं था, बल्कि यह राष्ट्रजागरण की चेतना थी, जिसे बजरंग दल ने जन-जन तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजन यह प्रमाण हैं कि बजरंग दल केवल आंदोलनकारी संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित परिवार है।

सामाजिक समरसता प्रमुख अवनीत बंसल

विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख अवनीत बंसल ने कहा कि यह शिविर उन वीर कारसेवकों को समर्पित है जिनका रक्त श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की नींव में समाहित है। बजरंग दल सदैव सेवा, सुरक्षा और संस्कार के सिद्धांतों पर चलते हुए समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहा है। चाहे कोरोना काल में राहत कार्य हों, आपदाओं में बचाव दल की भूमिका हो या सांस्कृतिक एकता के अभियान, बजरंग दल के कार्यकर्त हर क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति की मिसाल बने हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर कृष्ण कश्यप, पीयूष जी, दिलकेश, विशाल, अमरजीत, नितेश, हिमांशु, प्रशांत सिंह आदि ने भी रक्तदान किया।

जारीकर्ता
आकाश प्रजापति
महानगर प्रचार प्रमुख

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *