श्रीचंद शर्मा रहे मुख्य अतिथि, देश अब मेड इन इंडिया, दुनिया के देशों की जरूरत बना भारत, भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन
मेरठ। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत एक प्रोफेशनल सम्मेलन का प्यारे लाल शर्मा स्मारक में आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने जयवीर सिंह से करायी। विवेक रस्तोगी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ाया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर नहीं, बल्कि मेक इन इंडिया से मेक इन वर्ल्ड की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विश्व के बड़े देशों को अब भारत की आवश्यकता महसूस हो रही है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और नेतृत्व चर्चा में रहा, यह भारत की बढ़ती साख का प्रमाण है। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल सरकार की पहल नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का संकल्प होना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अधिवक्ता बृजभूषण गर्ग, शिक्षक पदम कुमार, अशोक, अमित शर्मा, शिव कुमार, चिराग गुप्ता, आशीष गोयल, विनीत शारदा, संयोजक डॉ. वकुल रस्तोगी, अजय गुप्ता, अमित मूर्ति, कमल दत्त शर्मा, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, जयकरण गुप्ता, करुणेश नंदन गर्ग, जयवीर सिंह, विनय शर्मा, पराशर, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, धीरज गोयल, मनोज वर्मा, नूपुर जौहरी आदि उपस्थित रहे।