बैंच के लिए समर्थन मांगने पहुंचे बेगमपुल, व्यापारियों से प्रस्तावित बंद के लिए समर्थन मांगा, पुनीत शर्मा ने दिखाया आइना
मेरठ। हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को बेगमपुल पहुंचा और व्यापारियों से प्रस्तावित बंद के लिए समर्थन मांगा। बेगमपुल पहुंचने पर व्यापारी नेता पुनीत शर्मा ने वकीलों के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिवक्ता बार एसो. के अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री राजेन्द्र राणा ने कहा कि 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद को सफल तभी बनाया जा सकता है जब व्यापारी समुदाय सहयोग करे। उन्होंने कहा कि मेरठ में हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना सभी के हित में है। शीघ्र और सस्ता न्याय मिल सकेगा। इसलिए जरूरी है कि बाधाएं दूर की जाएं।
संयोजक पुनीत शर्मा ने इससे पहले अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल का बेगमपुल व्यापार संघ के सुमित अरोरा, अशोका रोड व्यापार संघ के रवि बोरा, बेगमपुल व्यापार संघ के राजेश सिंहल, अनिल मित्तल, संरक्षक पुनीत शर्मा, सुधा सेठ, अतुल बंसल, राजीव सिंहल, गौरव गुप्ता, सरदार कुलवंत सिंह, देवेन्द्र आदि से परिचय कराया।
पुनीत शर्मा ने दिखाया आइना
इस मौके पर पुनीत शर्मा ने आइना दिखाने का काम किया। उन्होंने कहा कि करीब छह दशक से बैंच के लिए आंदोलन चल रहा है, लेकिन यह दुखद है कि जो इच्छा शक्ति नजर आनी चाहिए वो नहीं आ रही है। जब तक राजनीति से ऊपर उठकर बैंच की आवाज नहीं उठायी जाएगी तब तक बैंच की मांग के कोई मायने नहीं। उन्होंने सवाल किया कि क्यों नहीं जनता के नुमाइंदों को आंदोलन में आगे किया जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर क्यों नहीं एकजुटता दिखाई जा रही है। सर्किट हाउस में चाय के साथ काजुओं की मिटिंग कर कभी भी बैंच नहीं मिलेगी। इसके लिए मुकदमों और पुलिस की लाठी डंडे खाने के लिए भी तैयार रहना होगा। व्यापारी तो हमेशा ही साथ रहे हैं। असली सवाल अधिवक्ताओं में इच्छा शक्ति कमी का है।