
279 अभी भी हैं लापता, लापता लोगों के भी मरने की आशंका, बांस की स्कैफोल्डिंग में आग की वजह सुरक्षा नियमों का उल्लंघन
नई दिल्ली/हांगकांग।जॉर्डन इलाके में हुई आग हादसे में बीते पचास सालों का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। इसमें सौ लोग जिंदा जल गए। जल कर मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हांगकांग के किसी शहर में इतना बड़ा आग हादसा नहीं हुआ है। यह हत्या है या हादसा इसको लेकर बहस हो रही है। हालांकि हांगकांग पुलिस ने तीन संदिग्ध अरेस्ट किए हैं। इस बीच यह भी आशंका है की मरने वालों की संख्या सौ तक पहुंच सकती है।अरेस्ट किए गए लोगों में एक कंपनी के दो डायरेक्टर और एक इंजीनियर भी शमिल है।
परले दर्जे की लापरवाही
इस मामले को हांगकांग पुलिस हादसा स्थल पर काम करने वाली कंपनी के स्टाफ की गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रही है। पुलिस का साफ कहना है कि यह हादसा नहीं हत्या सरीखा है। इसमें आरोपियों के लिए कठोरसे कठोर सजा तजवीज की जाएगी। इस हादसे में अभी भी कई लोग गायब हैं। सोमवार को हुए भयंकर आग हादसे के बाद 279 लोग गायब हैं। उनके परिजन तलाश कर रहे हैं। राहत दल भी लगे हुए हैं, सोमवार को हुए हादसे में अब किसी के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि जो गायब है मलवे में ही उनकी कब्र बन गयी है।