पदाधिकारियों ने की कार्यक्रम की समीक्षा, 9 नवंबर को हुआ था समारोह, सभी पदािधकारी रहे बैठक में मौजूद
मेरठ। वैश्य समाज मेरठ महानगर के 32वें मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह के आयोजन की रविवार को समीक्षा की गयी। इसके लिए सभी पदाधिकारी शास्त्री नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में जुटे। 32 वां वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह विगत माह 9 नवंबर 2025 को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, इंटर कॉलेज डी ब्लॉक शास्त्री नगर में हुआ था।
शिक्षा के प्रति समर्पण बताया
बैठक में अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता की अध्यक्षता, महामंत्री- प्रमोद गुप्ता के संचालन व मुख्य संयोजक- अशोक कुमार मित्तल के संयोजन में पूरे कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई। पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कहा कि 500 मेधावी छात्रों और समाज की छह विभूतियों को सम्मानित करने वाला यह आयोजन समाज की एकता और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। अजय रस्तोगी चेयरमैन चित्रा प्रकाशन का हर बार की तरह इस बार भी विशेष सहयोग रहा जिसकी भूरी भूरी प्रसंशा की गई। बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, अतिथियों के स्वागत तथा समाज की व्यापक भागीदारी की भी सराहना की गई। सभी पदाधिकारियों ने भविष्य में इससे भी अधिक भव्य स्तर पर समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया और अपने विचार रखे।
ये रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष- सुशील कुमार गुप्ता, महामंत्री- प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष-सुशील राजवंशी, मुख्य संयोजक अशोक कुमार मित्तल, मुख्य संयोजिका- गीता जिंदल गीता गर्ग (एडवोकेट) , प्रवीण गुप्ता, सरिता गुप्ता, सरिता गुप्ता, प्रदीप वाष्र्णेय,पारस गुप्ता, डॉ अमित गुप्ता, अतुल्य गुप्ता, अजय गुप्ता, नमन गुप्ता, प्रभा गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, सुशील गर्ग, गीता गर्ग(एडवोकेट), सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त की।