दोस्ती में दगा-शराब पिला कर हत्या, मेरठ दोस्ती दोस्तों की जान लेती है की तर्ज पर जिस दोस्त ने पैसे से मदद की जब उसने तकादा किया तो शराब पिलाकर उसकी जान लेली। हालांकि जान लेने वाले की सफाई है कि जितने पैसे लिए थे उससे ज्यादा दे चुका था जबकि मरने वाले की पत्नी ने उसका आरोप खारिज कर दिया है। दरअसल उधार दिए पैसों का तकादा करने गए युवक को पहले तो उसके दोस्तों ने जमकर शराब पिलाई। जब वह नशे में पूरी तरह से धुत्त हो गया तो धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक की पत्नी नाजो की तहरीर पर पुलिस ने शाहिद पुत्र नसीर निवासी सोहराब गेट की हत्या करने के सम्बन्ध में लोहियानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शाहिद की हत्या में मोबिन पुत्र नवाबुद्दीन निवासी नूर गार्डन फतेहउल्लापुर तथा शहनवाज पुत्र अनवर निवासी मौहल्ला आसकपुर कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुधनगर को गिरफ्तार कर लिया। मोबीन ने पूछताछ पर बताया कि शाहिद से 12 हजार रुपए उधार लिये थे। उसे 18000 रुपए दे चुका था इसके बाद भी शाहिद बार बार मुझसे और पैसे मांग कर मुझे परेशान कर रहा था। उसके तकादों से तंग आकर अपने साथी शहनवाज के साथ मिलकर शाहिद को साथ लेकर शराब पी तथा मौका मिलते ही हमने उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी नाजो ने बताया कि रविवार की शाम को उसका शौहर मोबिन को उधार दिए गए 46 हजार रुपए का तकादा करने की बात कहकर घर से गया था। जब वह रात के दस बजे तक नहीं लौटा तो उसको चिंता हुई। उसने शाहिद का मोबाइल मिलाया तो उसने बताया कि अभी पहुंचा रहा है। आखिरी बार शाहिद से उसकी रात 11 बजे बात हुई थी, उसके बाद मोबाइल स्विच आॅफ हो गया। वह रात भर उसकी तलाश में इधर उधर भटकती रही। सोमवार सुबह उसको अपने शौहर की हत्या की मनहूस खबर मिली। पुलिस ने शाहिद की हतया की वारदात का खुलासा कर दिया है। दो को गिरफ्तार भी कर लियाा है।मोबिन व उसका दोस्त भी गिरफ्तार किए गए हैं।