शीघ्र होगा समस्या का समाधान, छावनी में छुट्टा पशुओं से मिलेगी राहत, लालकुर्ती की गौशाला होगी दुरूस्त
मेरठ। छावनी के वाशिदो को छुट्टा पशुओं की समस्या से शीघ्र छुटकारा मिलने जा रहा है। सीईओ कैंट जाकिर हुसैन और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने इंजीनियरिंग सेक्शन हेड पीयूष गौतम के साथ लालकुर्ती स्थित कांजी हाऊस गौशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर बोर्ड के नामित सदस्य सतीश शर्मा भी मौजूद रहे।
नए सिरे से बनेगा कांजी हाऊस
लालकुर्ती में जिस स्थान पर कैंट विधायक व सीईओ व एई पहुंचे वहां पहले से कांजी हाऊस है। अरसे पहले उसमें छुट्टा पशुओं को रखा भी जाता था। लेकिन कुछ अरसे से यह कांजी हाऊस इस लायक नहीं रह गया है कि यहां पर पशुओं को रखा जा सके। यहां याद दिला दें कि पूर्व में सीईओ कैंट व कैंट विधायक यहां निरीक्षण के लिए आए थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि इस कांजी हाऊस का शीघ्र ही नए सिरे से निर्माण कराकर यहां पशुओं को रखने का माकूल इंतजाम किया जा सकेगा। जो छुट्टा पशु छावनी में परेशनी का कारण बने हैं उसको यहां रखा जा सकेगा। इससे दोहरा फायदा भी होगा और समस्या का स्थायी समाधान भी हो जाएगा।
ठ