महज दो माह पहले निकाह, दरिंदगी पर उतरा शौहर
हाथ-पांव बांधकर कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा फिर तीन तलाक
मेरठ/ रेलवे रोड इलाके मकबरा की रहने वाली सोफिया का दो माह पहले ही निकाह हुआ था। अभी उसके हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी और नशेडी शौहर ने पीट-पीटकर उसके हाथ-पांव ही तोड़ दिए। हाथ-पांव बांधकर कमरे में बंद कर तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। शौहर की दरिंदगी की कहानी सुनकर पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गए। पीड़िता गर्भवती है और शौहर ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया।
शनिवार को पुलिस आॅफिस परिजनों के साथ पहुंची सोफिया ने बताया कि करीब दो माह पहले उसका निकाह रौकनपुर निवासी अनस से हुआ था। आरोप है कि अनस के परिजनों ने उसके नशे के आदि होने की बात सोफिया के परिवार वालों से छिपा ली। निकाह के बाद ससुराल पहुंचने पर सोफिया को पता चला कि उसका शौहर हद से ज्यादा नशा करता है। वह ड्रग्स एडिक्ट है। कोई काम धंधा नहीं करता है। सच्चाई सामने आने पर सोफिया ने शौहर को लेकर जो सपने देखे वो सारे एक ही झटके में चकना-चूर हो गए। रही सही कसर सोफिया के साथ आए दिन होने वाली मारपीट की अनस की हरकतों ने पूरी कर दीं।
पीट कर दिया तीन तलाश
सोफिया ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले अनस उसको तीन तलाक दिया और एक कमरे में बंद कर दिया। नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उसकी खींच पुकार सुनकर आसपास रहने वाले मोहल्ले वालों ने उसके परिजनों को सूचना दी।

थाने से पीड़िता को भगाया
परिवार वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह सोफिया को बचाया। उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को थाने से भगा दिया। शनिवार को पीड़िता व उसके परिजन पुलिस आॅफिस पहुंचे और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पैसोें के लिए मार डाला पत्नी ने फौजी