विधानसभा चुनाव से पहले मिल जाए बैंच, समर्थन पत्र बार अध्यक्ष को सौंपा, मेरठ बंद के समर्थन में युवा ब्राह्मण समाज
मेरठ। युवा ब्राह्मण समाज रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और विशेषकर मेरठ से जुड़े हाईकोर्ट बेंच के महत्त्वपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही मेरठ बार एसोसिएशन के द्वारा इस सन्दर्भ में किए जा रहे आन्दोलन के पक्ष में एक समर्थन पत्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा को सौंपा गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशान्त कौशिक, डॉ. प्रेम कुमार शर्मा, पुनीत शर्मा, डॉ. विशाल शर्मा, सीमा शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप वत्स, सत्यपाल दत्त शर्मा, अतुल त्यागी निक्कू ज, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, सुमित शर्मा एडवोकेट पार्षद, तुषार कौशिक एडवोकेट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैंच नहीं वोट नहीं
पुनीत शर्मा ने कहा कि मेरठ को हाईकोर्ट की बैच विधानसभा चुनाव से पहले चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग भले ही किसी भी विचारधारा से आते हों, किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों यह ठान लें कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले बैंच नहीं दी गयी तो फिर वोट भी राजनीतिक दल भूल जाएं। मेरठ के लोग उसी दल को वोट देंगे जो बैंच के लिए आरपार का एलान कर देगा। बैंच के लिए विलंब अब सहन नहीं होगा।