मांगी दुआ-अल्लाह मेघ दे पानी दे

मांगी दुआ-अल्लाह मेघ दे पानी दे,
Share

मांगी दुआ-अल्लाह मेघ दे पानी दे, मेरठ में शाही ईदगाह के कारी शफीकुर्रहमान ने बताया कि गर्मी से आमजन मानस बेहाल है। बरसात ही राहत दिला सकती है। दो जून को शाही ईदगाह में सुबह नौ बजे नमाज अदा की गई जिसमें बरसात के लिए दुआ की। मेरठ में एक जून को 12 साल पुराना गर्मी का रिकॉर्ड टूटा था।तेज धूलभरी हवाओं ने शनिवार की शाम आंशिक रूप से गर्मी से राहत दिला दी।इसके पहले दिन में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा। अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।2011 से उपलब्ध आंकडों पर नजर डालें तो इसके पहले 2012 में एक जून को 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था। इस तरह से 12 साल पुराना रिकार्ड शनिवार को टूट गया।लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन हलकान है। दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह में नमाज का आयोजन हुआ। कारी शफीकुर रहमान ने कहा लंबे समय से बरसात नहीं हुई है, जिसके चलते गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। किसान भी बरसात न होने से पैदावार को लेकर सशंकित हैं। उन्होंने तकरीर के बाद नमाज अदा कराई। उसके बाद अच्छी बरसात के लिए दुआ की गई। आयोजन में बड़ी संख्या में आकीदत मंद पहुंचे और दुआ की।

जून में बरसात का इंतजार

जून में जनपद वासियों को बरसात का इंतजार है। मई में बरसात का आंकड़ा शून्य रहा है। इसके पहले भी बरसात सामान्य से कम रही है। मई में लगातार बने रहने वाली भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला है।44 सालों में दूसरी माह का औसत तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया। जून के पहले दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से दो डिग्री अधिक था। शाम को तेज हवाएं चलने से तापमान अचानक छह से सात डिग्री की कमी आ गई।सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि चार जून तक रह रह कर तेज हवाओं का दौर चलता रहेगा। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *