विपुल सिंहल ने लिया नुकसान का जायजा

विपुल सिंहल ने लिया नुकसान का जायजा
Share

विपुल सिंहल ने लिया नुकसान का जायजा, सदर चौक स्थित पिंडी क्लॉथ स्टोर में शनिवार रात को लगी भीषण आग से हुए नुकसान को देखने व पिंडी क्लॉथ स्टोर के मालिक संजीव जैन से मिलने व्यापारी नेता सतीश चंद जैन, गौरव शर्मा व विपुल सिंघल पहुचे। बाजार में पहुंचने के बाद व्यापारियों से मालूम पड़ा की शोरूम में लगभग रात्रि 8:30 बजे संजीव जैन ने धुएं को देखकर आग लगने का अंदाजा लगाया। तत्पश्चात स्थानीय व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, फोन करने के कुछ ही पलों में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दुकान में भारी धुआं होने के कारण फायर विभाग के दमकलकर्मी अंदर घुसने में नाकामयाब रहे, कोई और विकल्प ना मिल पाने के कारण जेसीबी मशीन की राय फायर ऑफिस के अधिकारियों द्वारा दी गई । चार घंटे तक जेसीबी ढूंढने के बाद भी नहीं मिल पाई। रात्रि 12:30 बजे जब जेसीबी पहुंची उसके बाद उसने दुकान के ऊपर बने लोहे के जाल को तोड़ा गया तथा दमकल कर्मियों को अंदर जाने का रास्ता मिला तथा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने कहा कि दमकल कर्मियों के पास फायर ब्रिगेड है, तब जेसीबी क्यों नही। किसी भी दुकान/ शोरूम या बिल्डिंग में अंदर घुसने के लिए रास्ता ना मिल पाने पर जेसीबी की आवश्यकता होती है। अगर यह जेसीबी 8:30 बजे मिल गई होती तब इतना नुकसान ना होता। भविष्य में जान माल के नुकसान को बचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से पत्र लिखकर निवेदन किया जाएगा की दमकल विभाग के पास अपनी जेसीबी मशीन हो ताकि वह किसी भी परिस्थिति में आग को बुझाने पर काबू पाने के लिए स्वयं सक्षम हो। कल रात आग बुझाने के बाद से आज शाम तक सफाई का कार्य लगातार चलाया जा रहा था। दुकान में पानी भरा हुआ है जो अभी तक नहीं निकल पाया । एक बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस मौके पर व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन, गौरव शर्मा , विपुल सिंघल तथा अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *