
यूरोप अमेरिका और चीन से भी पहुंचे शौकीन, सबसे ज्यादा भीड़ पटाया की पर्यटन अर्थव्यवस्था को बूस्ट, दुनिया भर की सेक्स वर्कर पहुंचती हैं कमाई को
नई दिल्ली/पटाया। थाइलैंड के पटाया को दुनिया भर के अय्याशों का स्वर्ग पटाया में इस वक्त फुल मस्ती और माहौल है। यह वक्त दुनिया की सैक्स वर्करों के लिए वैसे तो सीजन माना जाता है, लेकिन पटाया की बात ही कुछ अलग है। वहां तो दुनिया की परियों का मेला लगा है। बस जेब भारी होनी चाहिए। बीच सिटी पटाया में न्यू ईयर काउंटडाउन 2026 की धूमधाम शुरू हो चुकी है। “पटाया काउंटडाउन 2026” नाम से आयोजित यह तीन दिवसीय उत्सव 29 दिसंबर से शुरू हो गया है और 31 दिसंबर तक चलेगा, जब आधी रात को नए साल 2026 का स्वागत किया जाएगा। शहर की बीच रोड और पटाया बीच पर हजारों पर्यटक और स्थानीय लोग जमा हो चुके हैं। यहां हर तरफ हुस्न के नजारे हैं। कुछ भी हो लेकिन न्यू ईयर पर इस शहर की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बूस्ट मिलना तय है। यहां पर दुनिया भर से पर्यटक पहुंच रहे हैं, खासकर यूरोप, भारत और चीन से। होटल्स और रिजॉर्ट्स फुल बुक हैं, और बीच पर जश्न का माहौल देखते ही बनता है।
ये करेंगे स्वागत
पटाया में न्यू ईयर के जश्न में जिसमें 600 से अधिक वेंडर्स, टॉप नेशनल आर्टिस्ट्स के परफॉर्मेंस और विभिन्न एंटरटेनमेंट इवेंट्स शामिल हैं। पहले दिन की शुरुआत बीचसाइड पर लिवरपूल बनाम वॉल्वरहैम्पटन मैच की स्क्रीनिंग से हुई, जिसमें फुटबॉल लेजेंड स्टीव मैकमैनमन की उपस्थिति ने माहौल को और जोशीला बना दिया। रात में ड्रोन्स ने आकाश में विभिन्न आकृतियां बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसने भी यह रंगीन नजारा देखा वो बोल उठा वाकई यह शानदार है। ये नहीं तो जिंदगी में कुछ नहीं।
मौेज मस्ती के अलावा कुछ नहीं
तीन दिन यानि 31 दिसंबर खत्म होने और 1 जनवरी 2026 का सूर्य उदय होने तक इस शहर में आप जितनी भी चाहें मौज मस्ती करें। सेक्स वर्कर आपकी हर इच्छा पूरी करने को हाजिर रहेंगी। हर रात लाइव म्यूजिक, कॉन्टेस्ट, फूड स्टॉल्स और एंटरटेनमेंट। 850 ड्रोन्स का सिंक्रोनाइज्ड डिस्प्ले, जो पटाया बीच पर रात 8 बजे से शुरू होता है। यह शो नए साल की थीम पर आधारित है, जिसमें फायरवर्क्स जैसी इफेक्ट्स शामिल हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि एंट्री के लिए कुछ देना नहीं है। एकदम फ्री। सभी इवेंट्स फ्री हैं। लोकप्रिय थाई और इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के कॉन्सर्ट्स, जैसे कि लोकल बैंड्स और डीजे परफॉर्मेंस।
इसका रखें ध्यान
यदि मौज मस्ती के लिए पटाया जाने का मूड है तो कुछ सावधानियाें की भी सलाह है। पटाया पुलिस और आयोजकों ने ट्रैफिक कंट्रोल, मेडिकल टीम्स और सीसीटीवी की व्यवस्था की है। कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजेशन पर जोर। काउंटडाउन को “मोनोमैक्स” के साथ स्पॉन्सर किया गया है, जो इसे और भव्य बना रहा है।