चांदी की कीमतों में चमक बरकरार

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

173 फीसदी तक बढ़ीं चांदी की कीमत, नए साल में बेहद मामूली गिरावट, निवेशकाें का चांदी के प्रति लगाव जारी

नई दिल्ली। दुनिया के तमाम घटनाक्रमों के बाद भी चांदी की कीमतों में चमक बरकरार है। नए साल में बेदह मामली बामुश्किल एक दो रुपए की गिरावट के बाद भी चांदी की चमक बरकरार है। चांदी के मार्केट की बात करें तो तेजी बरकरार है। हैदराबाद जैसे देश के शहर में चांदी की कीमत अपनी ऊंचाइयों का रिकार्ड बना चुकी हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में चांदी के प्रति निवेशकों का लगाव अधिक बढ़ने का दावा किया जा रहा है। दरअसल बाजार के नए ट्रेंड में कीमती धातुओं के प्रति निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। साल 2025 में चांदी ने ऐतिहासिक उछाल दर्ज की थी, जहां कीमतें लगभग 175% तक बढ़ीं और रिकॉर्ड ₹2.50 लाख प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गईं। इस तेजी के पीछे औद्योगिक मांग (सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी), वैश्विक आपूर्ति की कमी और निवेशकों का रुझान मुख्य कारण थे।

देश के बाजारों में चांदी की कीमते

देश की यदि बात करें तो देश के अलग-अलग राज्यों में चांदी की कीमतों स्थिर हैं, हालांकि तेजी की उम्मीद बाजार कर रहा है। चांदी का भाव प्रति किलोग्राम ₹2,38,000 से ₹2,39,000 के आसपास बना हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में 999 शुद्धता वाली चांदी ₹2,38,900 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में स्थानीय करों के कारण यह ₹2,56,900 से ₹2,57,000 तक पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर की कीमत करीब $70-72 प्रति औंस पर स्थिर है, जो रुपये की कमजोरी के कारण घरेलू बाजार को सपोर्ट दे रही है। हालांकि, नए साल की शुरुआत में प्रॉफिट बुकिंग और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण हल्की नरमी देखी गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 2026 की पहली तिमाही में चांदी में कंसॉलिडेशन की संभावना है, लेकिन औद्योगिक मांग मजबूत रहने से लंबे समय में तेजी बरकरार रह सकती है। दिलली में चांदी का भाव ₹2,38,900, मुंबई ₹2,38,900, चेन्नई 2,56,900, कोलकाता 2,38,900, बेंगलुरू 2,39,000 इसके अलावा हैदाराबाद देश का ऐसा शहर है जहां चांदी की कीमतों ने ऊंचाइयों के मामले में रिकार्ड कायम किया। हैदराबाद में चांदी की कीमत 2,57,000 यानि बेहद कीमती कीमत रही। आने वाले दिनों में चांदी में निवेश करना किसी भी प्रकार से जोखिम भरा नहीं माना जा रहा है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *