ईरान में पांच सौ को मारी गोली

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

ईरान में व्यापक प्रदर्शन, प्रदर्शन से दुनिया में विश्व युद्ध की आहट, अमेरिका या इजराल कर सकता है ईरान पर हमला, ईरान भी हमले को तैयार

नई दिल्ली/तेहरान/वाशिंगटन/तेलअबीब। ईरान में धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमरी की सरकार के खिलाफ देश व्यापी प्रदर्शनकों का सिलसिला और प्रदर्शनकारियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए फोर्स को आगे कर दिया है। ईरानी फोर्स अब तक कम से कम पांच सौ को गाेली से उड़ा चुकी है। हालांकि गैर सरकारी सूत्र दो हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत का दावा कर रहे हैं। जो कुछ ईरान में हो रहा है वो इस मुल्क को बर्बादी की ओर लेकर जा रहा है और दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर।

ईरानी की जेलों में जगह नहीं

प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए की जा रही कार्रवाई के दौरान व्यापक अरेस्टिंग की जा रही हैं। ईरान की सभी जेलें भर चुकी हैं। उनमें भूसे की मानिंद प्रदर्शनकारियों को ठूंस दिया गया है। जेलों में भी प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर है। हजारों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकांश मौतें प्रदर्शनकारियों की बताई जा रही हैं। ईरान में पिछले दो हफ्तों से जारी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुके हैं। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सरकार की कड़ी कार्रवाई में दो हजार ईरानी मारे जा चुके हैं।

सोशल मीडिया पर संगीनों का पहरा

ईरान में इंटरनेट और फोन सेवाएं लगभग पूरी तरह बंद कर दी गई हैं, जिससे स्थिति की सटीक जानकारी बाहर आना मुश्किल हो गया है। विरोध शुरू में आर्थिक संकट और महंगाई के खिलाफ हुआ था, लेकिन अब यह धार्मिक शासन के खिलाफ खुला विद्रोह बन चुका है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर “आजादी” और “शासन बदलाव” की मांग कर रहे हैं।

ट्रंप ने फिर दी खोमनी को धमकी

अमेरिका के प्रेसीडेंट ट्रंप ने एक बार फिर अयातुल्ला खोमेनी को धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को “कठोर विकल्प” की चेतावनी दी है और कहा है कि वे प्रदर्शनों को दबाने के खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप पर विचार कर रहे हैं। ईरान ने जवाब में धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो अमेरिकी सैन्य अड्डे और इजरायल ” निशाने” बन जाएंगे। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि वे युद्ध के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत के लिए भी खुले हैं। ट्रंप ने दावा किया कि ईरान “बातचीत करना चाहता है”। इस बीच, अमेरिका ने वेनेजुएला में हालिया हस्तक्षेप (मादुरो की गिरफ्तारी) के बाद अपनी विदेश नीति को और आक्रामक बनाया है, जिससे वैश्विक तनाव बढ़ गया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र व दूसरे देश शांति की बात कह रहे हैं लेकिन ट्रंप ने कोई हिमाकत की तो वो मुंह तोड़ जवाब देने की बात कर रहे हैं।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *