अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए नामकंन, ढोल नगाड़ों के साथ किए पर्चे दाखिल, अखिल भारतिय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद के होने हैं चुनाव
मेरठ -19 जनवरी । अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ के त्रिवार्षिक चुनाव हेतु पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज प्रातः 11:00 से 4:00 बजे तक अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के उम्मीदवारों ने चुनाव समिति के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए ।
जश्न के साथ पर्चे दाखिल
छावनी परिषद मेरठ कार्यालय परिसर में स्थित यूनियन कार्यालय में सभी प्रत्याशी हर्षोल्लास के साथ ढोल व नगाड़ा बजाते हुए जुलूस लेकर अपने अपने नामांकन दाखिल करने पहुंचे। अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा महामंत्री पद के लिए भी पांच नांमाकन दाखिल किए गए।
इन्होंने किया नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए भारत सिंह आजाद, राजू पेंटर, उमेश रोंदिया, अमित कुमार एवं जितेंद्र कुमार तथा महामंत्री पद के लिए सोनू वैद , राजकुमार, सोहन लाल, विरेन्द्र उर्फ बिट्टू एवं योगेश कुमार आदि चुनाव में अपनी दावेदारी करेंगे। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी विरेन्द्र कन्नौजिया, चुनाव सचिव अजय महेंद्र सिंह, समिति के सदस्य दिनेश चौहान, राम मदान, सुगन चन्द धींगान एवं चुनाव पर्यवेक्षक महिपाल वाल्मीकि उपस्थित रहे। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी तथा 21 जनवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव सचिव अजय महेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त चुनाव हेतु मतदान 28 जनवरी को कराया जाएगा।