LLRM मेडिकल में पहली बार लीवर सर्जरी, प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज और अस्पताल सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एलएलआरएम मेरठ का परचम आसमान में नजर आता है। यह सब डा. आरसी गुप्ता के टीम भावना से काम करने की प्रेरणा की वजह से ही संभव हो सका है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में पहली बार हुई लिवर की रिजेक्शन सर्जरी। मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी विभाग के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनोसर्जरी विभाग के डॉ शिबुमोन ने मेडिकल कॉलेज में पहली बार लिवर के मध्य भाग को काट कर निकाला। लिवर की इस तरह की शल्यचिकित्सा पहली बार हुई है। मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि मरीज के लिवर के मध्य भाग में फोड़ा हो गया था इसलिए लिवर का मध्य भाग को काट के निकलना पड़ा। मरीज अब सुपरस्पेशिएलिटी विभाग में भर्ती है तथा खतरे से बहार है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ शिबुमोन तथा पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी। विभाग की बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मुनेश तोमर ने 13 वर्ष आयु के बाल रोगी के एओर्टिक सिनोसिस का सफल ऑपरेशन किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि मरीज के हृदय की स्थिति बहुत खराब थी मरीज वेनर्टिकुलर डिस्फंक्शन से ग्रसित था उसका हृदय 10% काम कर रहा था एस पी ओ टू को नापा नही जा पा रहा था बहुत गम्भीर रूप से बीमार इस मरीजी को डॉ मुनेश और उनकी टीम के डॉ धीरज सोनी ने बैलून विधि द्वारा सफल ऑपरेशन किया। मरीजी अब स्वस्थ है तथा बाल रोग विभाग में भर्ती है और खतरे से बाहर है। डा. वीडी पांडेय ने बताया कि आपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है। मरीज तेजी से रिकवर कर रहा है। मरीज के परिजनों ने आपरेशन करने वाले टीम का आभार जताया है।