सदर भैंसाली में नारद मोह का मंचन

सदर भैंसाली में नारद मोह का मंचन
Share

सदर भैंसाली में नारद मोह का मंचन, मेरठ छावनी में  बुधवार को भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी भैंसाली मैदान में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया ।  लीला के उद्घाटनकर्ता अजय बंसल ( बंसल डेरी )  पूजनकर्ता नीरज चावला ( प्रेम स्वीट्स) अनिल पाहवा ( सागर 777 ) मुकेश बंसल ( रा.अध्यक्ष वैश्य मंच ) दीप प्रज्ज्वलित जितेन्द्र मणि ( संरक्षक रामलीला क. मे. शहर ) संजय कुमार ( अध्यन स्कूल ) राकेश गुप्ता ( महावर प्लास्टिक ) आरतीकर्ता संजीव अग्रवाल ( डायमंड ज्वेलर्स ) मोहित बंसल , दीपक गोयल , हरिश साहू ( अध्यक्ष भा.ज.यु.मो. ) मुख्य अतिथि मनोज बंसल,अरविंद कुमार,सुभाष अग्रवाल,आशुतोष सिंघल विशिष्ठ अतिथि रमेश चंद साहू,दीपक गुप्ता,राजीव गर्ग,सर्वांग जैन,नैन सिंह,कुलदीप ठाकुर,राहुल राठौर,मोहित लोधी,श्रीमती अतर कोर,अनिल पिवाल रहे।
आज की लीला में सर्व प्रथम भगवान आशुतोष शिव जी का विवाह की लीला का मंचन लाइट एंड साउंड के मध्यम से काया कला केंद्र दिल्ली के द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ हुआ शिव विवाह के उपरांत श्री गणेश वन्दना, नारद मोह भंग होना , माता सीता जी का भूमी में प्रवेश , लंकापति रावण का वेदवती संवाद की भव्य लीला का मंच अयोध्या पूरी ( भेंसली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।
आज नारद मोह की लीला में नारद मुनि भगवान विष्णु के परम भक्तों में से एक थे कामदेव को परास्त करने के अभियान में नारद मुनि ने भगवान विष्णु के सामने अभिमानी बातें की भगवान विष्णु ने नारद जी के भीतर बैठे अभियान को बाहर करने के लिए एक काल्पनिक लोक का निर्माण कराया जिसकी राज कुमारी विश्व मोहिनी थी और का स्वयंवर होना था विश्व मोहिनी का प्रण था वह भगवान हरि से विवाह करेंगी नारद जी ने भगवान विष्णु जी से हरि का रूप मांगा जिसमें भगवान विष्णु ने नारद जी को वानर रूप दे दिया जिससे उनकी जग हसाई हुई इस घटना से खिन्न होकर नारद जी ने विष्णु जी को श्राप दिया आपको धरती लोक पर जन्म लेना होगा और वानर ही आपकी सहायता करेंगे तब भगवान विष्णु ने नारद जी को बताया आपने भगवान हरि जैसा रूप नहीं मांगा था आपने हरि का रूप मांगा था हरि का अर्थ होता है वानर इस पर नारद जी को अपने द्वारा दिए गए श्राप का एहसास होता है और वह नाराजी से क्षमा मांगते हैं ।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कल गुरुवार को अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव लड्डू वितरण कर मनाया जाएगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,राजीव मित्तल, दीपक एलन मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी,वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *