ग्लोबल कनेक्ट संग एनसीसी का वृक्षारोपण, सामाजिक व पर्यावरण सरोकारों की साकार प्रतिमा सामाजिक संगठन ग्लोबल सोशल कनेक्ट और एनसीसी के छात्रों ने मंगलवार को गावड़ी गांव किला रोड मेरठ में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहे । इस अभियान में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करके अभियान में प्रतिभाग किया । संस्था के सदस्यों ने वहां पर आए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ तथा एनसीसी कैंडीडेट्स के साथ वृक्षारोपण किया और बच्चों को जागरूक करते हुए इसी तरीके से निरंतर वृक्षारोपण करने व इनके संरक्षण करने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष ऋचा सिंह ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है । पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के अध्यक्षा ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, उदित चौधरी, रुद्राक्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने मवाना रोड स्थित जेपी अकैडमी स्कूल में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया पेड़ पौधों की हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है पेड़ पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । मुख्य अतिथि डॉ एस०के०गुप्ता (वरिष्ठ चर्म रोग विषज्ञ) ने बताया कि सभी लोगों को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । तुलसी नीम के पत्तों का लेप त्वचा रोगों में लाभकारी होता है समाजसेवी विपुल सिंघल ने सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई प्राचार्य संजीव शर्मा ने कहां वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों का संरक्षण भी करें । कार्यक्रम मे क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, विपुल सिंघल, मुजीब अहमद, विक्रांत ,राजपूत मनोज ,विजित त्यागी, वरुण यादव आदि उपस्थित रहे।