नमाज के बाद ईद के बजाए बवाल

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now


मेरठ/ जानी थाना के सिवाल में मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी ने बवाल करा दिया। एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट व हंगामा हुआ। बाद में हंगामा पथराव व फायरिंग में बदल गया।

WhatsApp Group Join Now

इस मामले में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। झगड़ा करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार के ईद से एक दिन पहले शाम को चांद के दीदार के बाद रात करीब 9 बजे एक पक्ष के नाजिम, जाहिद व जाकिर पुत्र उम्मेद निवासी सिवाल खास इरकान पुत्र जब्बार आदि के साथ कस्बे के बाजार में कपडे लेने को लेकर आपस में कहा-सुनी हो गयी थी। कहासुनी गाली गलौच मारपीट व धक्का मुक्की में बदल गयी, लेकिन आसपास के लोगों ने बात बढ़ने नहीं दी। त्यौहार का वास्ता देकर दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया। दोनों शांत हो भी गए, लेकिन सोमवार को ईद की नमाज के बाद दोनों आमने सामने आ गए, आमने सामने ही नहीं आए उनके बीच टकराव हो गया। रविवार की रात की घटना को लेकर दोनों ही खुन्नस में थे उनके बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। धक्का मुक्की में एक पक्ष के लोग गिर गए नए कपड़ों पर कींचड़ लग गयी। बस फिर क्या था दोनों एक दूसरे पर टूट पडेÞ। दोनों के परिवार वाले भी झगडेÞ में कूद पडेÞ। ईद की खुशियों को दोनों ही पक्षों ने पलीता लगा दिय। जमकर पथराव हुआ। तमंचे से फायरिंग की गई। कस्बे में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जानी संजय पांडे मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पूरी सख्ती से हालात को काबू किया गया। बाद में सीओ सरधन संजय जायसवाल भी वहां पहुंए गए।


बवाल को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर जानी संजय पांडे ने बताया कि घटना को लेकर माजिद पुत्र नबाब निवासी कस्बा सिवाल खास की तहरीर पर नाजिम, जाहिद, शहजाद, जाकिर पुत्रगण उम्मेद उर्फ बब्बू, सलमानप शेर मौहम्मद पुत्र आस मौहम्मद, जमील, शकील पुत्र जमील, गुलबहार पुत्र भुरवा के खिलाफ मुअसं 145/25 धारा 191(2),191(3),190,115(2),351(3),109(1),352 बीएनएस मुकदमा लिखा गया है। दूसरे पक्ष के प्रथम पक्ष ने
वादी ने मु0अ0सं0 146/25 धारा – 191(2),191(3),190,115(2),110,333 बीएनएस बनाम राशिद पुत्र नबाब, फिरोज व अफरोज पुत्रगण गुलफाम, इरकान पुत्र फुरकान, इकराम पुत्र यामीन, आदिल पुत्र अब्दुल सलाम, अब्दुल समद पुत्र अब्बास, फुरकान व सलमान पुत्रगण आस मौहम्मद निवासी सिवाल खास के खिलाफ मुअसं 145/25 धारा 191(2),191(3),190,115(2),351(3),109(1),352 बीएनएस की धाराओं में दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के नाजिम,जाहिद व जाकिर पुत्रगण उम्मेद उर्फ बब्बू निवासी कस्बा सिवालखास को गिरफ्तार किया है। दूसरे पक्ष के अब्दुल समद पुत्र अब्बास, उसमान, यामीन, इरकान व इसरार पुत्र यामीन, आदिल पुत्र अब्दुल सलाम, सलमान पुत्र आस मौहम्मद, साबिर पुत्र अब्बास व इकराम पुत्र यामीन को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि रविवार के शाम को दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी थी। सोमवार को नमाज के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। उनके बीच मारपीट, पथराव व फायरिंग की सूचना है। फायरिंग की सूचना की जांच की जा रही है।

सड़क पर नमाज के सवाल पर बवाल

- Advertisement -


WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes