ग्लोबल कनेक्ट का सेव वाटर संदेश, ग्लोबल सोशल कनेक्ट एवं मेरा शहर मेरी पहल के संयुक्त तत्वाधान में भूजल जागरूकता कार्यक्रम को यूनिवर्सल प्ले स्कूल , पल्लवपुरम फेज 2 मेरठ में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता सोम ने सभी सदस्यों का स्वागत कर किया , तत्पश्चात छोटे बच्चों ने पानी को बचाने के लिए अपने विचार भी रखे । संस्था के सदस्य विपुल सिंघल ने सभी से इस मौके पर जल संरक्षण के लिए संकल्प लेने का आहवान किया। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा कि मानव यदि अपने भविष्य को संरक्षित रखना चाहता है, तो जल के बूंद बूंद को बचाना ही होगा। प्रधानाचार्या बबिता सोम ने कहा कि आज हम सभी को जल की बूंद बूंद बचाने की आदत अपने आप में डालनी ही हो । सभी बच्चों ने जल बचाने की शपथ भी ग्रहण की । कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने संस्था के सदस्यों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं के साथ पौधारोपण भी किया । कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह , विपुल सिंघल , रुद्राक्ष चौधरी , यूनिवर्सल प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता सोम , अध्यापिका कल्पना पुंडीर , स्वाति गर्ग , बीना , कीर्ति धवन , रेशु गर्ग , सारिका त्यागी , बरखा एवं नीलिमा उपस्थित रहे।