पीड़ित युवक कई दिनों से थाने के लगा रहा है चक्कर, हमले के आरोपियों कि गिरफ्तारी ना होने पर पुलिस पहुंचा पुलिस आफिस
मेरठ/ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला ताशी सैनिक विहार सी ब्लॉक कॉलोनी के रहने वाले एक युवक पर उसके ही परिवार के लोगों ने उस पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और उसका एक हाथ भी तोड़ दिया। जहां पीड़ित ने कंकरखेड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो गुरुवार को पीड़ित युवक SSP Office पहुंचा और उसने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कंकरखेड़ा के नंगलाताशी सैनिक विहार सी ब्लॉक कॉलोनी राजेश वैध पुत्र सुमन पाल अपने परिवार के साथ रहता है । राजेश वैध ने बताया कि कुछ दिन पहले वह शाम के समय अपनी ड्यूटी समाप्त करके मोटरसाइकिल से अपने घर पर पहुंचा तो उसके दादा प्रकाश और चाचा राजू और अंकित ने उसको रोक लिया ओर उसकी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की और डंडों से उसे पर जानलेवा हमला कर दिया। डंडा मार कर उसका सीधा हाथ तोड़ दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद उसने कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन तहरीर देने के बाद भी कंकरखेड़ा पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की। पीड़ित आरोपियों पर कार्रवाई को लगातारथाने के चक्कर पर चक्कर लगाता आ रहा है, लेकिन जब चौकी पुलिस में उसकी बात नहीं सुनी तो गुरुवार को पीड़ित राजेश वैध घायल अवस्था एस एस पहुंचा कार्यालय पर पहुंचा और उसने SSP से मिलकर शिकायत करी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जल्द जल्द मांग की है। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वो कौन था जो पीछे मिलने आता था